Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में ऑन रह गई ये सेटिंग तो चुटकियों में उड़ जाएगा नेट, Google Play Store की वजह से होगा ऐसा

    Updated: Thu, 04 Jul 2024 10:00 PM (IST)

    रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ गई हैं। अब फोन में नेट का खर्चा पहले से ज्यादा आने वाला है। इसी के साथ डेटा की जरूरत को भी कुछ हद तक कम करना होगा। फोन में कुछ सेटिंग ऑन रह जाए तो सारा दिन चलाए जाने वाला डेटा चुटकियों में उड़ सकता है। गूगल प्ले स्टोर में एक ऐसी ही सेटिंग को मैनेज किया जरूरी है।

    Hero Image
    Google Play Store की वजह से उड़ जाएगा फोन का सारा नेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसी के साथ अब फोन में नेट का इस्तेमाल करना यानी एक मोटी रकम खर्च करना बन गया है।

    फोन की कोई ऐसी सेटिंग ऑन रह गई जिसमें नेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है तो दिनभर चलने वाला डेटा सेकेंड भर में उड़ सकता है।

    स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर में ऐसी ही एक सेटिंग मौजूद है। आपके फोन में यह सेटिंग ऑन है तो इसे तुरंत बंद करने की सलाह दी जाती है।

    प्ले स्टोर की कौन-सी सेटिंग करें चेक

    दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स ऑटो अपडेट सेटिंग मौजूद है। इस सेटिंग को मैनेज न किया जाए तो मोबाइल डेटा के साथ फोन में मौजूद सारे ऐप्स अपडेट हो जाएंगे।

    यह सेटिंग ऑटो होती है। यानी आपके न चाहते हुए भी फोन का डेटा ऐप्स अपडेट होने में उड़ सकता है।

    ये भी पढ़ेंः Google Play Store से Apps नहीं हो पा रहे डाउनलोड? किन वजहों से होता है ऐसा

    कैसे बंद करें ऐप्स ऑटो अपडेट सेटिंग

    • सबसे पहले फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
    • अब Settings पर आना होगा।
    • अब Network Preferences के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • अब Auto Update Apps पर आना होगा।
    • यहां तीन ऑप्शन मिलते हैं- over any network, over wifi only, don't auto update apps
    • इन तीनों ऑप्शन में से over wifi only को सेलेक्ट कर इनेबल करना होगा।

    ऐप अपडेट के लिए कौन-सा ऑप्शन सही

    दरअसल, फोन में ऐप्स का अपडेट होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐप्स का इस्तेमाल करने में परेशानी आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, over any network का मतलब होगा कि फोन का नेट ऑन करने के साथ ही डेटा का इस्तेमाल ऐप्स अपडेट में होना। नेट बचान के लिए इस सेटिंग को over wifi only पर ही इनेबल रखा जाना जरूरी है।

    ताकि, जब आप वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हों, फोन में मौजूद ऐप्स अपडेट हो जाएं और फोन का डेटा भी बचा रह जाए।

     

    comedy show banner
    comedy show banner