Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में होगा खतरनाक ऐप तो सारी जानकारियां हो जाएंगी चुटकियों में लीक, आपके Smartphone में तो नहीं Harmful App

    क्या आपके दिमाग में भी फोन के ऐप्स को लेकर सवाल आया है सवाल यह कि फोन में मौजूद सारे ऐप्स सेफ भी हैं कि नहीं। क्या आपके दिमाग में कभी खतरनाक ऐप को लेकर डर आया है। अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आप प्ले स्टोर की मदद से अपने फोन के सारे ऐप्स को स्कैन कर सकते हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 17 Jun 2024 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    Google Play Store की मदद से सामने आ जाएगा छुपा हुआ खतरनाक ऐप

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल बिना ऐप्स के नहीं किया जा सकता है। बात चाहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की हो या डिजिटल पेमेंट की, फोन में ऐप के जरिए ही यूजर का काम बनता है।

    हालांकि, यही मोबाइल ऐप आपकी पर्सनल और बैंकिंग जानकारियों को चुराने का जरिया भी बनते हैं। जी हां, अगर आप भी फोन में नए ऐप्स इंस्टॉल करते रहते हैं तो ध्यान देने की जरूरत है।

    फोन में खतरनाक ऐप का कैसे लगाएं पता

    फोन में एक हार्मफुल ऐप का इस्तेमाल आपकी जानकारियों को लीक कर सकता है। ऐसे में आपके जेहन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि कौन-सा ऐप खतरनाक है, इसका पता कैसे लगाया जाए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे जाना जाए कि फोन में मौजूद सारे ऐप्स सेफ हैं। यानी आपके फोन में गलती से भी किसी खतरनाक ऐप की एंट्री नहीं हुई है।

    फोन में खतरनाक ऐप है या नहीं, इसका पता स्मार्टफोन यूजर खुद ही लगा सकता है। जी हां, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक खास फीचर के साथ इसका पता लगाया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः फोन बिना छुए डिलीट हो जाएंगे Apps, Google Play Store के इस तगड़े फीचर से लाखों यूजर अनजान

    गूगल प्ले स्टोर ऐसे करेगा मदद

    गूगल प्ले स्टोर पर हार्मफुल ऐप की स्कैनिंग की सुविधा मौजूद है। यानी आप आपके फोन पर मौजूद ऐप्स की प्ले स्टोर के टूल से स्कैनिंग कर सकते हैं।

    स्कैनिंग के साथ अगर किसी तरह का कोई खतरनाक ऐप फोन में होता है तो इसकी तुरंत जानकारी मिल जाएगी।

    खतरनाक ऐप की ऐसे करें पहचान

    • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद प्रोफाइल आइकन पर प्रेस करना होगा।
    • अब Manage Apps And Device पर क्लिक करना होगा।
    • अब No Harmful Apps Found पर क्लिक करना होगा।
    • अब स्कैन पर टैप करना होगा।
    • स्कैनिंग के कुछ ही सेकेंड्स में आपको फोन की स्क्रीन में सारी जानकारी मिल जाएगी। 

    ये भी पढ़ेंः डाउनलोड करते ही ओपन हो जाएगा App, Google Play Store पर आ रहा नया फीचर