Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tech Tips: इन आसान स्टेप्स से WhatsApp में इनेबल करे स्क्रीन लॉक फीचर

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sat, 16 Feb 2019 04:02 PM (IST)

    WhatsApp ने हाल ही में स्क्रीन लॉक फीचर को रोल आउट किया है। इस फीचर के जरिए Face ID/Touch ID की मदद से आप अपने ऐप को लॉक या अनलॉक कर सकेंगे

    Tech Tips: इन आसान स्टेप्स से WhatsApp में इनेबल करे स्क्रीन लॉक फीचर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp न हाल ही में अपने सिक्युरिटी फीचर को और भी दुरस्त किया है। पिछले साल से अब तक WhatsApp ने कई फीचर्स में बदलाव किए हैं या उन्हें इंप्रूव किए हैं। इसके अलावा कई नए फीचर्स को भी रोल आउट किया गया है। WhatsApp ने हाल ही में स्क्रीन लॉक फीचर को रोल आउट किया है। इस फीचर के जरिए Face ID/Touch ID की मदद से आप अपने ऐप को लॉक या अनलॉक कर सकेंगे। WhatsApp का यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस फीचर के रोल आउट नहीं किया गया है। हालांकि इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी इस फीचर को रोल आउट किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp का यह Face ID/Touch ID फीचर काफी समय से चर्चा में था। यह फीचर स्मार्टफोन के ऐप लॉकर की तरह ही काम करेगा। इस फीचर की मदद से आप अपने वॉट्सऐप चैट को लॉक कर सकते हैं ताकि कोई और न पढ़ सके और आपकी निजता बनी रहे। WhatsApp का यह लेटेस्ट फीचस iOS 9 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आइए जानते हैं इस फीचर को कैसे करें एक्टिवेट

    • सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को ओपन करें।
    • अब सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।
    • इसके बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से अकाउंट पर टैप करें।
    • अकाउंट पर टैप करते ही प्राइवेसी को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद आपको एक बार फिर से कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से सिक्युरिटी पर टैप करें।
    • इसके बाद स्क्रीन लॉक को सेलेक्ट करें।
    • यहां पर आपको Face ID/Touch ID को ऑन करने का विकल्प मिलेगा। इन दोनों विकल्पों में से किसी भी एक बॉयोमैट्रिक विकल्प को आप चुन सकते हैं। इसके बाद आपको टाइम इंटर्वल को सेलेक्ट करना होता है। आप इसे 1 मिनट से लेकर 15 मिनट या फिर 1 घंटे में से किसी एक का चुनाव करें।
    • इसके बाद ओके या डन प्रेस करके इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। अब आप जब भी WhatsApp को ओपन करेंगे तो आपको बॉयोमैट्रिक डिटेल्स दर्ज करना होगा।

    यह भी पढ़ें:

    IRCTC अकाउंट बनाने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स

    Redmi Note 7 Pro, Galaxy S10, Nokia 9 समेत ये स्मार्टफोन्स फरवरी में हो सकते हैं लॉन्च

    Oppo K1 vs Nokia 7.1 vs Vivo V9 Pro: कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन

    comedy show banner