Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए नहीं करना पड़ेगी Typing, पेश हुआ Dictation फीचर

    WhatsApp Dictation feature को एंड्रॉइड और iOS के लिए उपलब्ध कराया गया है

    By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 17 Jan 2019 07:40 PM (IST)
    WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए नहीं करना पड़ेगी Typing, पेश हुआ Dictation फीचर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। WhatsApp पर अब आप किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर mic फीचर पेश कर दिया है जो यूजर्स को मैसेज डिक्टेट कर भेजने की अनुमति देती है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब यूजर्स को मैसेज को लिखने या टाइप करने की कोई जरुरत नहीं है। वो सिर्फ मैसेज को डिक्टेट कर सेंड बटन पर प्रेस कर दें। इससे मैसेज आपके कॉन्टैक्ट के पास डिलीवर हो जाएगा। इस नए फीचर का नाम WhatsApp Dictation feature है। यह फीचर एंड्रॉइड और iOS के लिए उपलब्ध कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कैसे करें WhatsApp Dictation feature का इस्तेमाल:

    वैसे तो डिक्टेशन फीचर Google Assistant और Siri जैसे स्मार्ट वॉयस अस्सिटेंट में पहले से मौजूद है। अब इस फीचर को WhatsApp में इन-बिल्ट कर दिया गया है और इसके जरिए यूजर्स कीबोर्ड पर दिए गए नए mic आइकन के जरिए मैसेज को डिक्टेट कर भेज सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

    • सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें। इसके बाद आप जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उसकी चैट विंडो पर जाएं।
    • मैसेज भेजने के लिए टाइप बॉक्स पर टैप करें। कीबोर्ड पर आपको एक mic आइकन दिखेगा। इस पर टैप कर दें।
    • यहां आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं वो बोल दें, वो ऑटोमैटिकली टाइप हो जाएगा।
    • आपको बता दें कि एंड्रॉइड यूजर्स को यह mic बटन कीबोर्ड में ऊपर की तरफ मिलेगा। वहीं, iOS यूजर्स को नीचे की तरफ।
    • मैसेज टाइप होने के बाद आप सेंड बटन पर क्लिक कर दें। मैसेज आपके कॉन्टैक्ट के पास पहुंच जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    Apple iPhone 11 को नॉच डिस्प्ले के साथ किया जा सकता है पेश, लीक हुआ नया रेंडर डिजाइन

    अपने Aadhar कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से इस तरह कर सकते हैं लिंक, पढ़ें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Samsung Galaxy S10 + को 6GB रैम के साथ ऑनलाइन किया गया स्पॉट, पढ़ें डिटेल्स