WhatsApp पर जरूर ऑन कर लें ये 5 प्राइवेसी फीचर्स, चैट्स रहेंगी डबल सेफ!
अगर आप भी WhatsApp का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इन प्राइवेसी फीचर्स को जरूर ऑन कर लें। इसमें एक फीचर तो ऐसा है जिससे आप अन्य लोगों को चैट एक्सपोर्ट करने से रोक सकते हैं। इसके साथ ही यह फीचर मीडिया को अपने आप डाउनलोड होने से भी रोकता है। जबकि एक फीचर आपको फर्जी कॉल्स से बचा सकता है। चलिए इसके बारे में जानें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल आज दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक नए फीचर्स को पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने ऐप पर कुछ ऐसे प्राइवेसी फीचर्स को भी ऐड किया है जो आपकी चैट को और ज्यादा सिक्योर कर देते हैं। वहीं, अगर आप भी अपने WhatsApp अकाउंट को सेफ रखना चाहते हैं, तो इन 5 फीचर्स को जरूर ऑन कर लें। इससे न तो आपका चैटिंग एक्सपीरियंस खराब होगा और न ही कोई अनजान कॉलर आपको परेशान कर पाएगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर
WhatsApp ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी करते हुए इस खास फीचर को ऐप में ऐड किया है। दरअसल इस फीचर को ऑन करने के बाद आप अन्य लोगों को चैट एक्सपोर्ट करने से रोक सकते हैं। इसके साथ ही यह फीचर मीडिया को अपने आप डाउनलोड होने से भी रोकता है।
इसे ऑन करने के लिए आपको उस शख्स की चैट में जाकर नाम पर क्लिक करना होगा, फिर 'एडवांस चैट प्राइवेसी' वाले ऑप्शन को यहां से ऑन कर दें। ध्यान दें कि यह फीचर बिलकुल नया है तो हो सकता है कि आपके डिवाइस पर न दिखे। इसलिए ऐप को भी पहले अपडेट जरूर कर लें।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप
दरअसल, इस फीचर को कंपनी ने कुछ वक्त पहले WhatsApp में ऐड किया था जिससे आप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप ले सकते हैं। यह फीचर आपके चैट हिस्ट्री और क्लाउड बैकअप में सेव मीडिया को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन रखता है। आसान शब्दों में कहें तो सिर्फ आप ही बैकअप एक्सेस कर सकते हैं। WhatsApp, Google या Apple भी इस सेव की गई चैट को रीड नहीं कर सकता।
सिक्योरिटी की यह एक्स्ट्रा लेयर आपकी चैट को और ज्यादा सेफ बना देती है। WhatsApp में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप ऑन करने के लिए, ऐप ओपन करें और सेटिंग्स चैट > चैट बैकअप में जाएं। इसके बाद एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप पर क्लिक करें। अब आप एन्क्रिप्टेड बैकअप ले सकते हैं।
ग्रुप ऐड को करें कंट्रोल
अगर आप इस फीचर को ऑन करते हैं तो आप ये कंट्रोल कर सकते हैं कि आपको ग्रुप चैट में कौन ऐड कर सकता है। डिफॉल्ट तौर पर तो आपका मोबाइल नंबर रखने वाला कोई भी शख्स आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है, लेकिन यह सेटिंग आपको और बेहतर कंट्रोल देता है और स्पैम या फर्जी ग्रुप एडिशन को रोकने में मदद करता है। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको WhatsApp की सेटिंग्स > Privacy > Groups पर जाएं और अपना पसंदीदा ऑप्शन सेलेक्ट करें।
Silence Unknown Callers
अगर आप फर्जी और Unknown Callers से बहुत ज्यादा दुखी हैं तो ये एक सेटिंग तो अभी ऑन कर लें। इससे आपके कांटेक्ट में सेव नहीं किए गए मोबाइल नंबर्स से कॉल अपने आप म्यूट हो जाएगी। हालांकि कॉल अभी भी आपके कॉल लॉग और नोटिफ़िकेशन में दिखाई देगी लेकिन ऐसी कॉल आने पर आपका मोबाइल रिंग या वाइब्रेट नहीं करेगा। इसे ऑन करने के लिए सेटिंग्स > प्राइवेसी > कॉल पर जाएं और Silence Unknown Callers वाले टॉगल को ऑन करें।
व्यू वन्स
यह फीचर WhatsApp पर आपको तस्वीरें या वीडियो भेजने पर सिर्फ उन्हें एक बार देखने की सुविधा देता है। मीडिया देखे लेने के बाद यह चैट से गायब हो जाता है और इसे फिर से देखा या सेव नहीं किया जा सकता है। यह फीचर प्राइवेसी की एक्स्ट्रा लेयर ऐड कर देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।