Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटेस्ट वर्जन Wi-Fi 6E कैसे है सबसे बेहतर, जानें इससे जुड़ी सारी खास बातें

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 04:25 PM (IST)

    लोकप्रिय टेक कंपनी एप्पल ने कुछ समय पहले 14 इंच 16 इंच MacBook Pro models को बाजार में उतारा है जिनमें कंपनी ने Wi Fi 6E सपोर्ट फीचर भी जोड़ा है। Wi Fi 6E कई मायनों में बेहतर है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    what is Wi Fi 6E know all about it, Pic courtesy- Jagran file

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपको वायरलैस कनेक्शन के सबसे लेटेस्ट वर्जन Wi-Fi 6E के बारे में भी जानना चाहिए। यह पुराने वायरलैस कनेक्शन Wi-Fi 6 standard से कई मायनों में बेहतर माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल पुराने वायरलैस टेक्नोलॉजी में कई तरह की खामियों को दूर करते हुए ही नई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी Wi-Fi 6E को लाया गया है। ध्यान देने वाली बात ये है कि लोकप्रिय कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपने 14 इंच 16 इंच MacBook Pro models को बाजार में उतारा है, जिनमें कंपनी ने Wi-Fi 6E सपोर्ट फीचर भी जोड़ा है।

    आइए Wi-Fi 6E के बारे में जानते हैं कुछ खास बातें

    आसान भाषा में समझें तो पुरानी टेक्नोलॉजी की खामियों को दूर करने के लिए नई टेक्नोलॉजी को लाया जाता है। वर्तमान में Wi-Fi 6E ही वायरलैस नेटवर्क की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है। खास बात यह कि नई टेक्नोलॉजी 2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज बैंड के अलावा 6 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड का भी इस्तेमाल करती है।

    Wi-Fi 6 standard से इन मायनों में है बेहतर

    Wi-Fi 6E को पुरानी टेक्नोलॉजी Wi-Fi 6 standard से बेहतरी में मापें तो कई नई सुविधाएं मिलती हैं, जैसे कि Wi-Fi 6E, 6E spectrum के साथ सात और 160 MHz channels को इस्तेमाल कर पाने में सक्षम है, जबकि Wi-Fi 6 standard एक ही कंजस्टेड spectrum के साथ मात्र दो 160 MHz channels और दूसरे Wi-Fi 4, 5, and 6 devices का इस्तेमाल कर पाता है।

    इस तरह Wi-Fi 6E devices को आसानी से गीगाबिट्स स्पीड मिलती है। इसके अलावा Wi-Fi 6E ज्यादा बैंडविड्थ भी प्रदान करती है। इसके अलावा यह एडवांस टेक्नोलॉजी ज्यादा डिवाइस को सपोर्ट करने में भी सक्षम है। हाई डेफिनेशन वीडियो, गेमिंग और वर्चुअल रियलिटी जैसी डाटा इंटेंसिव ऐप्स के लिए भी नई टेक्नोलॉजी बेहतरी से काम करती है।

    ये भी पढ़ेंः Twitter के लिए Elon Musk का नया सब्सक्रिप्शन प्लान, ज्यादा कीमत के साथ 'जीरो ऐड्स'

    comedy show banner
    comedy show banner