Move to Jagran APP
Featured story

WhatsApp पर ऐसे शेयर करें सेंसिटिव जानकारियां, प्राइवेट डेटा लीक होने की नहीं होगी फिक्र

एक बड़े यूजर बेस की अलग-अलग जरूरत को देखते हुए ही वॉट्सऐप पर प्राइवेसी फीचर्स की सुविधा मिलती है। इन्हीं फीचर में से एक व्यू वन्स सेटिंग है। फीचर के साथ पहले फोटो और वीडियो को ही सेंड करने की सुविधा मिलती थी। इस फीचर का इस्तेमाल अब वॉइस मैसेज के लिए भी किया जा सकता है। मैसेज सेंड होने के बाद यह केवल एक ही बार ओपन होता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Sun, 10 Dec 2023 06:00 PM (IST)Updated: Sun, 10 Dec 2023 06:00 PM (IST)
WhatsApp पर ऐसे शेयर करें सेंसिटिव जानकारियां

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप एक पॉपुल चैटिंग ऐप है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। चैटिंग ही नहीं, इस प्लेटफॉर्म पर फाइल-शेयरिंग, कॉलिंग की भी सुविधा मौजूद है।

loksabha election banner

कई बार यूजर को कुछ सेंसिटिव जानकारियों को भी शेयर करने की जरूरत होती है, ऐसे में वॉट्सऐप पर ऐसी जानकारियों को भेजने से यूजर अक्सर बचते हैं।

वॉट्सऐप पर मिलता है ये प्राइवेसी फीचर

एक बड़े यूजर बेस की अलग-अलग जरूरत को देखते हुए ही वॉट्सऐप पर प्राइवेसी फीचर्स की सुविधा मिलती है। इन्हीं फीचर में से एक व्यू वन्स सेटिंग है।

पहले इस सेटिंग के साथ यूजर का डेटा लीक होने का खतरा था, हालांकि, अब इस फीचर को और बेहतर बना दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब ऑडियो मैसेज पर भी मिल रहा View Once ऑप्शन, यहां जानें सारी डिटेल्स

क्या है वॉट्सऐप की व्यू वन्स सेटिंग

वॉट्सऐप पर व्यू वन्स सेटिंग के साथ किसी भी फोटो, वीडियो और अब वॉइस मैसेज को भेजने पर इसे केवल एक ही बार ओपन किया जा सकता है। यानी एक बार ओपन होने के बाद भेजी गई फाइल करप्ट हो जाती है।

इस प्राइवेसी फीचर को लेकर वॉट्सऐप का दावा है कि सेटिंग इनेबल कर भेजे गए डेटा को सेव, फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस सेटिंग के साथ फाइल का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता है।

वॉट्सऐप पर ऐसे भेजें अपना सेंसिटिव डेटा

वॉट्सऐप पर इस सेटिंग (WhatsApp View Once Privacy Setting) के साथ यूजर अपना प्राइवेट डेटा दूसरे यूजर को भेज सकता है। इस सेटिंग के साथ डेटा को किसी तीसरे की नजर में आने से बचाया जा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

  • सबसे पहले वॉट्सऐप की उस चैट पर आना होगा, जिस पर प्राइवेट और सेंसेटिव डेटा भेजना चाहते हैं।
  • अब फाइल अटैचमेंट आइकन पर क्लिक कर गैलरी से फोटो-वीडियो को सेलेक्ट कर सकते हैं या वॉइस रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • अब फाइल भेजने से पहले Add a caption के राइट साइड पर आधे सर्कल के साथ नजर आ रहे वन पर टैप करना होगा।
  • स्क्रीन पर Photo set To View Once प्रॉम्प्ट शो होगा।
  • अब इस फोटो, वीडियो या वॉइस मैसेज को ग्रीन ऐरो पर टैप कर सेंड करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.