मोबाइल स्क्रीन पर चलता रहेगा YouTube वीडियो और होता रहेगा दूसरा काम, आपके फोन में छुपा है ये कमाल का फीचर
कई बार हमारे स्मार्टफोन में ऐसे कमाल के फीचर्स छुपे होते हैं जो हमारा काम आसान कर सकते हैं। हालांकि हमें इन फीचर की जानकारी न के बराबर होती है। क्या आप जानते हैं एंड्रॉइड फोन में एक साथ एक समय पर दो ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां उदाहरण के लिए आप यूट्यूब वीडियो प्ले करने के साथ फोन में वॉट्सऐप मैसेज चेक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप फोन पर यूट्यूब वीडियो प्ले करने के साथ किसी दूसरे काम को नहीं कर पाते हैं? क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आपको काम का जरूरी वॉट्सऐप मैसेज ओपन करने के लिए यूट्यूब वीडियो बैक कर रोकना पड़ता है।
अगर हां, तो आज के बाद ऐसा नहीं होगा। आपको आपके ही फोन के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ एक ही मोबाइल स्क्रीन पर दो काम किए जा सकेंगे।
क्या है स्प्लिट स्क्रीन फीचर
दरअसल, हम यहां एंड्रॉइड फोन के स्प्लिट स्क्रीन फीचर की बात कर रहे हैं। इस फीचर के साथ आप अपने फोन पर एक साथ दो काम कर सकते हैं।इस खास फीचर के साथ फोन की स्क्रीन दो पार्ट्स में बंट जाती है। दो स्क्रीन में बंट जाने के साथ यूजर एक साथ एक समय पर दो ऐप्स का इस्तेमाल कर सकता है।
ये भी पढ़ेंः मम्मी-पापा के लिए तुरंत खरीद लें ये सस्ते Smartphone, लिस्ट में सबसे कम वाले की कीमत देख रह जाएंगे दंग
स्प्लिट स्क्रीन फीचर का कैसे करें इस्तेमाल
स्प्लिट स्क्रीन फीचर के साथ फोन में मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है। फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फोन में एक समय पर 2 या 2 से ज्यादा रिसेंट ऐप्स होने जरूरी है। आप एक ऐप को फोन की आधी स्क्रीन पर ओपन कर बची हुई आधी स्क्रीन होम पेज पर भी रख सकते हैं।- सबसे पहले फोन में दो या दो से ज्यादा रिसेंट ऐप्स ओपन करने होंगे।
- अब जिस ऐप को स्प्लिट स्क्रीन फीचर के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
- लॉन्ग प्रेस करने के साथ ही आपको स्प्लिट स्क्रीन आइकन जो कि दो हिस्सों में बंटी स्क्रीन दिखा रहा हो, पर टैप करना होगा।
- इस आइकन पर टैप करने के साथ ही आपको ऐप आधी स्क्रीन पर ओपन हो जाता है।
- इस ऐप के साथ आप फोन में आसानी से दूसरा काम कर सकते हैं।