Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं भी घूमने जाने से पहले फोन में जरूर डाउनलोड करें ये ऐप, PM मोदी भी दे चुके हैं सुझाव

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:57 PM (IST)

    Sachet App नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) का डिजास्टर का मोबाइल ऐप है। सचेत मोबाइल ऐप आपदाओं का रियल टाइन जियो-टैग्ड वॉर्निंग अलर्ट देता है। ये कॉमन अलर्ट बेस्ड प्रोटोकॉल (CAP) पर काम करता है और आपके करेंट लोकेशन के आधार पर जानकारी देता है या आप अलर्ट नोटिफिकेशन पाने करने के लिए भारत के किसी भी राज्य/जिले को सेलेक्ट भी कर सकते हैं।

    Hero Image
    आपदा से बचाने वाले इस ऐप को जरूर करें डाउनलोड।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते अप्रैल के महीने में मन की बात के 121 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक 'सचेत'(Sachet App) नाम के ऐप का जिक्र किया था। ये ऐप एक सरकारी ऐप है, जो बिजली गिरने, बाढ़ और भूकंप जैसे जैसी आपदाओं की जानकारी देता है। देश में मानसून की शुरुआत हो गई है और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं भी हुई हैं। मानसून सीजन में ये घटनाएं और भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में हम यहां आपको इस ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको इन प्राकृतिक आपदाओं के बारे में पहले ही चेतावनी मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachet App क्या है?

    Sachet App नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) का डिजास्टर वॉर्निंग पोर्टल और मोबाइल ऐप है। इसका मेन फंक्शन देश के अलग-अलग इलाकों में नेचुरल डिजास्टर से जुड़े रियल-टाइम अलर्ट देना है। चाहे भारी बारिश, साइक्लोन, बाढ़ या भूकंप की जानकारी हो, Sachet App फटाफट यूजर्स तक क्रिटिकल वॉर्निंग पहुंचाता है।

    Sachet App अपने फोन पर ऐसे करें डाउनलोड:

    • Sachet App डाउनलोड करना बहुत आसान है।
    • Android यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर्स से डाउनलोड कर सकते हैं।
    • iPhone यूजर्स इसे एपल ऐप स्टोर्स से डाउनलोड कर सकते हैं।
    • इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल करें ताकि आप इमरजेंसी के लिए अलर्ट और तैयार रह सकें।

    Sachet App कैसे काम करता है?

    सचेत ऐप आपके स्मार्टफोन के GPS लोकेशन का यूज करके जियो-टारगेटेड अलर्ट भेजता है।

    ये आपके इलाके के मौसम, हवा की स्पीड, बारिश और टेम्परेचर को ट्रैक करता है।

    अगर आपके एरिया में डिजास्टर के कोई वॉर्निंग साइन्स दिखते हैं, तो ऐप फौरन नोटिफिकेशन भेजता है, जिससे आपको सावधानी बरतने का टाइम मिल जाता है।

    खास बात ये है कि सारे अलर्ट ऑफिशियल गवर्नमेंट सोर्सज से आते हैं, जो इंफॉर्मेशन को ऑथेंटिक और भरोसेमंद बनाता है।

    ऐप में डिजास्टर सेफ्टी टिप्स

    अलर्ट्स के अलावा Sachet App डिजास्टर से पहले, दौरान और बाद में क्या करना चाहिए, इसके जरूरी गाइडलाइन्स भी ऑफर करता है। चाहे भूकंप, बाढ़, साइक्लोन या हीटवेव हो, ऐप सिंपल और प्रैक्टिकल सलाह देता है, जो जिंदगी बचा सकता है।

    ज्यादा लोगों तक पहुंच के लिए मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट

    देश के हर नागरिक तक पहुंचने की अहमियत को समझते हुए, सचेत ऐप कई लैंग्वेज में सपोर्ट देता है। इसमें हिंदी और इंग्लिश के अलावा कई दूसरी रीजनल लैंग्वेज का सपोर्ट भी मिलता है। इससे देश के अलग-अलाकों के लोग क्रिटिकल इंफॉर्मेशन आसानी से समझ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: UP Bijli Bill Online: ऑनलाइन कैसे चेक करें बिजली बिल, मोबाइल से ही करें पेमेंट; जानें आसान तरीका

    comedy show banner
    comedy show banner