Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube और WhatsApp का एक ही मोबाइल स्क्रीन पर करें इस्तेमाल, बस ऑन करनी होगी ये सेटिंग

    Updated: Mon, 10 Jun 2024 10:00 PM (IST)

    गूगल का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब और मेटा का चैटिंग ऐप वॉट्सऐप हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के फोन में मौजूद कॉमन ऐप हैं। इन दोनों ही ऐप का इस्तेमाल स्मार्टफोन यूजर की रोजमर्रा की दिनचर्या से जुड़ा है। क्या आपको भी यूट्यूब का इस्तेमाल करने के दौरान वॉट्सऐप का मैसेज सीन करने में परेशानी आती है? अगर हां तो आज के बाद ऐसा नहीं होगा।

    Hero Image
    YouTube और WhatsApp का एक ही मोबाइल स्क्रीन पर ऐसे करें इस्तेमाल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब और मेटा का चैटिंग ऐप वॉट्सऐप हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के फोन में मौजूद कॉमन ऐप हैं।

    इन दोनों ही ऐप का इस्तेमाल स्मार्टफोन यूजर की रोजमर्रा की दिनचर्या से जुड़ा है। क्या आपको भी यूट्यूब का इस्तेमाल करने के दौरान वॉट्सऐप का मैसेज सीन करने में परेशानी आती है?

    अगर हां तो आज के बाद आपको आपके एंड्रॉइड फोन में इस तरह की परेशानी नहीं आने वाली है।

    एक मोबाइल स्क्रीन पर दो ऐप्स करें इस्तेमाल

    इस आर्टिकल में एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए एक खास फीचर के बारे में ही जानकारी दे रहे हैं। आप एक ही मोबाइल स्क्रीन पर दो ऐप्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिंता मत कीजिए, एक ही मोबाइल स्क्रीन पर यूट्यूब के साथ वॉट्सऐप पर चैटिंग भी की जा सकती है, इसके लिए वीडियो को पॉज करने की जरूरत नहीं होगी।

    एंड्रॉइड फोन में मिलता है  मिनी विंडो फीचर

    एंड्रॉइड फोन यूजर्स को मिनी विंडो की सुविधा मिलती है। मिनी विंडो फीचर फोन में मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। एक ही मोबाइल स्क्रीन पर एक साथ दो काम करने में यह फीचर काम आता है।

    फोन की स्क्रीन पर एक ऐप को ओपन करने के बाद दूसरे ऐप को उसी स्क्रीन पर एक छोटी विंडो के साथ ऑपरेट किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः MrBeast Income: यूट्यूबर के आगे बिजनेसमैन भी फेल! करोड़ों में है एक दिन की कमाई

    मिनी विंडो फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

    मिनी विंडो फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फोन में दो से तीन ऐप्स का ओपन होना जरूरी है-

    • फोन में दो से तीन ऐप्स में दो ऐप्स ऐसे होने चाहिए जिनका इस्तेमाल करना चाहते हैं।
    • अब फोन में रिसेंट ऐप्स बटन पर टैप करना होगा।
    • यहां से जिस ऐप को मिनी विंडो में इस्तेमाल करना है, उस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
    • रिसेंट ऐप के साथ लॉन्ग प्रेस करने पर ही ऐप में मिनी विंडो का ऑप्शन शो होता है।
    • जैसे ही इस ऑप्सन को सेलेक्ट करते हैं सेलेक्ट किया गया ऐप छोटी विंडो पर ओपन हो जाएगा।
    • मिनी विंडो पर वॉट्सऐप को ओपन कर सकते हैं।
    • अब यूट्यूब ऐप ओपन कर साथ में मिनी विंडो के साथ वॉट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।