Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉन्फिडेंशियल मेल भेजने के लिए Gmail का ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं रहेगी सुरक्षा की चिंता

    What is Gmail confidential Mode जीमेल का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। ऐसे में गूगल के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर के डेटा की सिक्योरिटी के लिए कई फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं फीचर में से एक confidential Mode फीचर है। (फोटो- जागरण)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 25 May 2023 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    What is Gmail confidential Mode, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। गूगल का यह प्लेटफॉर्म दुनिया भर के यूजर्स की प्रोफेशनल लाइफ का एक जरूरी हिस्सा है। मेल सेंड और रिसीव करने के लिए गूगल की यह सर्विस कई बार कुछ यूजर्स के लिए प्राइवेट और कॉन्फिडेंशियल जानकारियों को भेजने का भी जरिया बनता है। अगर आप भी गूगल जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Gmail का कॉन्फिडेंशियल मोड?

    क्या आप जानते हैं गूगल जीमेल पर यूजर को कॉन्फिडेंशियल मेल भेजने के लिए एक खास सुविधा मिलती है। जीमेल यूजर्स के लिए ऐप में कॉन्फिडेंशियल मेल भेजने की सुविधा मिलती है।

    यह मोड यूजर की प्राइवेट जानकारियों के लिए सुरक्षा कवच बनता है।

    Gmail का कॉन्फिडेंशियल मोड कैसे करता है काम?

    दरअसल जीमेल यूजर्स को कॉन्फिडेंशियल मोड की सुविधा सेंसिटिव डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए दी जाती है। इस मोड में यूजर की जानकारियों का कोई अनऑथराइज्ड पर्सन एक्सेस नहीं ले सकता है। इस मोड में यूजर को सेंसेटिव डेटा के लिए एक एक्सपायरी डेट सेट करने की सुविधा मिलती है।

    Gmail के कॉन्फिडेंशियल मोड को कैसे करें इस्तेमाल?

    • जीमेल पर कॉन्फिडेंशियल मोड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले डेस्कटॉप या पीसी पर जीमेल ओपन करना होगा।
    • मेल सेंड करने के लिए Compose पर क्लिक करना होगा।
    • बॉटम राइट साइड पर नजर आ रहे confidential mode पर क्लिक करना होगा।
    • अगर यह मोड पहले से ऑन है तो ईमेल पर बॉटम में Edit पर क्लिक करना होगा।
    • यहां आप मेल एक्सपायर डेट और पासकोड को सेट कर सकते हैं।
    • यह सेटिंग यूजर के लिए मैसेज और अटैचमेंट के लिए काम करेगी।
    • सेटिंग के बाद Save पर क्लिक करना होगा।

     इस मोड के एनेबल होने पर यूजर को किसी गलत यूजर को मेल सेंड करने से रोकने में मदद मिलती है। हालांकि, यह मोड एनेबल होने पर भी यूजर मैसेज, फोटोज और फाइल्स का स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकता है।