गलत स्पेलिंग की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, फोन में टाइपिंग के लिए तुरंत ऑन करें ये सेटिंग
क्या आप भी कई बार फास्ट टाइपिंग के दौरान स्पेलिंग मिस्टेक कर देते हैं। अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आप जानते हैं एंड्रॉइड फोन यूजर को Gboard (गूगल का कीबोर्ड) के साथ एक खास सेटिंग मिलती है। यूजर को जीबोर्ड में Text Correction सेटिंग की सुविधा मिलती है। इस सेटिंग के साथ स्पेलिंग मिस्टेक की परेशानी नहीं आती।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी फोन में टाइपिंग के दौरान स्पेलिंग मिस्टेक होने को लेकर परेशान रहते हैं?
क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है जब आप जल्दी में रहे हों और आपको किसी गलत स्पेलिंग की वजह से किसी शख्स के सामने शर्मिंदा होना पड़ा हो।
अगर इन दोनों ही सवालों का जवाब हां है तो ये आर्टिकल आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए लिख रहे हैं।
एंड्रॉइड फोन यूजर को मिलती है ये खास सुविधा
दरअसल, टाइपिंग के दौरान स्पेलिंग को लेकर किसी तरह की गलती न हो, इसके लिए गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर को जी बोर्ड के साथ Auto Correction, spell check, grammar check सेटिंग की सुविधा पेश करता है।
अगर आप भी फोन में जीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इन सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Google Gboard Keyboard: स्क्रीन पर कहीं भी घुमाइए कीबोर्ड, उंगलियों के इशारे पर काम करता है ये फीचर
क्या है Auto Correction और Spell check सेटिंग
इन सेटिंग के साथ आपको टाइपिंग में गलत स्पेलिंग ऑटो करेक्ट होने की सुविधा मिलती है। अगर सेटिंग ऑन है तो गलत स्पेलिंग को रेड अंडरलाइन के साथ देखा जा सकता है।
इतना ही नहीं, इस रेड अंडरलाइन पर टैप करें तो सही स्पैलिंग का भी सजेशन मिलता है। फास्ट टाइपिंग के दौरान किसी स्पेलिंग को गलत टाइप कर देते हैं तो अपने आप ठीक हो जाती है। जैसे hello को helllo टाइप करना।
जीबोर्ड में कैसे इनेबल करें Text Correction सेटिंग
- Auto Correction, spell check, grammar check सेटिंग सेटिंग इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले टाइपिंग के लिए कीबोर्ड खोलना होगा।
- अब जीबोर्ड ओपन होने के साथ सेटिंग आइकन पर टैप करना होगा।
- अब Text Correction पर टैप करना होगा।
- अब Auto Correction ऑप्शन के आगे बना टॉगल ऑन करना होगा।
- आप साथ में, smart compose, spell check, grammar check भी ऑन कर सकते हैं।
बता दें, ग्रामर चेक सेटिंग को ऑन कर देते हैं तो किसी वाक्य को इंग्लिश में कैसे कहा जाता है, इसको लेकर ग्रामर मिस्टेक नहीं होगी।
ग्रामर की गलती होने पर टेक्स्ट ब्लू अंडरलाइन के साथ नजर आने लगेगा। ब्लू अंडरलाइन वाक्य पर टैप कर इसे सही कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।