Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग-अलग फॉर्मेट के साथ ओपन होती हैं इमेज, वीडियो-ऑडियो फाइल, क्या है file format? कैसे होता है इस्तेमाल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 07:00 PM (IST)

    डॉक्यूमेंट्स को ओपन करने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है। इस आर्टिकल में अलग-अलग फॉर्मेट के बारे में बताने जा रहे है। इन फॉर्मेट का इस्तेमाल आम जिंदगी में हर दूसरे यूजर द्वारा किया जाता है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    What Are Different Types Of File Format For Documents, Pic Courtesy Jagran Graphics

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चाहे एक बिजनेस प्रोफेशनल की बात हो या स्टूडेंट की, फाइल्स की जरूरत हर किसी को पड़ती है। ऐसे में कई बार फाइल फॉर्मेट सपोर्ट ना करने की वजह डिवाइस में फाइल ओपन नहीं होती है। इसका एकमात्र उपाय हर फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करने वाला सॉफ्टवेयर या ऐप ही होता है, जिसे डाउनलोड कर किसी डॉक्यूमेंट को ओपन किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, ब्राउजर की मदद से फाइल का फॉर्मेट बदलकर भी काम पूरा हो सकता है। क्या आपने कभी सोचा है, आखिर file format क्या है और कितने प्रकार के फॉर्मेट के साथ फाइल्स आती हैं? आइए इस आर्टिकल में आपको इसी बारे में जानकारी दें।

    क्या है file format

    फाइल फॉर्मेट डॉक्यूमेंट का स्ट्रक्चर है। फाइल फॉर्मेट की वजह से ही किसी डॉक्यूमेंट के कंटेंट को डिस्प्ले करने के तरीके के बारे में जानकारी मिलती है। डॉक्यूमेंट को जेपीजी, पीडीएफ जैसे फॉर्मेट में ऑपन करने के ऑप्शन दिए जाते हैं।

    किसी डिवाइस पर फाइल फॉर्मेट सपोर्ट ना करे तो इसे ओपन नहीं किया जा सकता है। इमेज, डॉक्यूमेंट, वीडियो, ऑडियो जैसी फाइल्स को ओपन करने के लिए अलग- अलग फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाता है।

    इमेज फाइल्स के फॉर्मेट

    किसी इमेज को ओपन करने के अलग-अलग तरीके हो सकते हैं। अक्सर इमेज को ओपन करने के लिए जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है। जेपीजी की फुल फॉर्म Joint photographic experts group है। इसी तरह शॉर्ट क्लिप्स के लिए जीआईएफ (Graphics interchange format) फॉर्मटे का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, वेबसाइट डिजाइन के लिए एसवीजी (Scalable vector graphics) फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है। इसी तरह वेब पेज के लिए लोगो और इमेज भेजने के लिए पीएनजी (Portable networks graphic) फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है।

    डॉक्यूमेंट फाइल्स के फॉर्मेट

    किसी डॉक्यूमेंट को सेंड और रिसीव करने के लिए पीडीएफ (Portable document format) का इस्तेमाल किया जाता है। यह फॉर्मेट डॉक्यूमेंट के ऑरिजनल कंटेंट को प्रोटेक्ट और कंटेंट के स्ट्रक्चर को मेंटेन रखने में उपयोगी होता है।

    माइक्रोसॉफ्ट द्वारा क्रिएट की जाने वाले वर्ड डॉक्यूमेंट को DOC और DOCX फॉर्मेट में पाया जाता है। इस तरह के फॉर्मेट का इस्तेमाल रिज्यूम और कवर लेटर के लिए किया जाता है। इसी तरह वेबसाइट बनाने वाले प्रोफेशनल एचटीएमएल (Hypertext markup language) फाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह का फॉर्मेट ऑनलाइन कामों में इस्तेमाल होता है।

    वीडियो फाइल्स के फॉर्मेट

    वीडियो फाइल को ओपन करने के लिए MP4 (Moving picture experts group layer four) फॉर्मेट काम में आता है। इस फॉर्मेट में वीडियो को स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस में आसानी से प्ले किया जाता है। इसके अलावा, एवीआई (Audio video interleave) में वीडियो फाइल को ओपन किया जा सकता है। हालांकि, इस फॉर्मेट को भी माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया है। यह लार्ज फाइल के लिए इस्तेमाल होता है।

    ऑडियो फाइल्स के फॉर्मेट

    किसी ऑडियो को प्ले करने के लिए उसके सही फॉर्मेट के बारे में जानकारी होना जरूरी है। ऑडियो फाइल को M4A फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाता है। यह फाइल का साइज कम्प्रेस कर देता है। शेयरिंग और अपलोडिंग के लिए इस फॉर्मेट का इस्तेमाल उपयोगी होता है, क्योंकि फाइल का साइज बहुत कम होता है।