सर्दियों में वॉटर हीटर रॉड इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां
सर्दियों में वॉटर हीटर रॉड का उपयोग करते समय सावधानी बरतना ज़रूरी है। गीले हाथों से रॉड को न छुएं, रॉड को पानी में डालकर भूल न जाएं, और आधी भरी बाल्टी में रॉड न डालें। हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग करें और लोकल ब्रांड की रॉड से बचें। सुरक्षा उपायों का पालन करके आप करंट लगने के खतरे से बच सकते हैं।

सर्दियों में वॉटर हीटर रॉड इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियां आ गई हैं और अब गर्म पानी की जरूरत धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। जिन घरों में गीजर नहीं हैं वो लोग अब वॉटर हीटर रॉड (Immersion Rod) का भी इस्तेमाल करेंगे। लेकिन क्या आपको मालूम है कि जरा-सी लापरवाही से यह रॉड आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। जी हां, अगर इसे यूज करते टाइम सावधानी न बरती गई, तो करंट लगने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं ऐसी कौन-सी 5 गलतियां हैं जिन्हें आपको कभी नहीं करना चाहिए...
गीले हाथों से रॉड को न करें टच
पानी और बिजली का मेल हमेशा खतरनाक होता है। ऐसे में गीले हाथों से रॉड, तार या प्लग को टच न करें। ये एक गलती आपको करंट का शिकार बना सकती है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि रॉड को पानी से निकालने से पहले स्विच ऑफ करें और प्लग को सॉकेट से भी निकाल लें।
रॉड लगाकर भूल न जाएं
ऐसा भी देखा गया है कि अक्सर लोग रॉड को पानी में लगाकर भूल जाते हैं। इसके कारण न सिर्फ पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है बल्कि रॉड ओवरहीट होकर खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर बाल्टी में पानी कम है तो रॉड जल भी सकती है, जिससे करंट का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
आधी बाल्टी में रॉड लगाने से बचें
हमेशा इस बात का भी खास ध्यान रखें कि रॉड यूज करने से पहले बाल्टी पानी से भरी हो। आधी भरी बाल्टी में रॉड डालने से प्लास्टिक की बाल्टी पिघल भी सकती है या जल भी सकती है, जिससे करंट फैलने की संभावना भी बढ़ जाती है।
लोहे की बाल्टी में न लगाएं रॉड
हमेशा वॉटर हीटर रॉड को प्लास्टिक की बाल्टी में ही यूज करें। लोहे की बाल्टी बिजली को पास करती है, जिसकी वजह से करंट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
लोकल ब्रांड की रॉड न लें
हो सके तो सस्ते या लोकल ब्रांड की रॉड का इस्तेमाल न करें। हमेशा ISI मार्क वाली और भरोसेमंद ब्रांड की रॉड ही खरीदें। ऐसी रॉड ज्यादा सुरक्षित होती हैं और लंबे टाइम तक चलती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।