Valentine पर अपने पार्टनर को दें प्यार की सौगात! प्रीमियम लुक से लेकर बड़ी बैटरी वाले फोन मिल रहे सस्ते, 6 हजार से कम शुरुआती दाम
वैलेंटाइन वीक चल रहा है। आज प्रोमिस डे है। इसी कड़ी में अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए इस साल वैलेंटाइन डे कुछ खास करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आप वैलेंटाइन स्पेशल डील्स का फायदा उठा सकते हैं। पार्टनर के लिए एक नया फोन 6 हजार रुपये से कम में भी खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक चल रहा है। आज प्रोमिस डे है। इसी कड़ी में अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए इस साल वैलेंटाइन डे कुछ खास करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।
आप वैलेंटाइन स्पेशल डील्स का फायदा उठा सकते हैं। पार्टनर के लिए एक नया फोन 6 हजार रुपये से कम में भी खरीदा जा सकता है।
जी हां, इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजनप पर वैलेंटाइन स्पेशल डील्स ऑफर की जा रही हैं। डील में वनप्लस से लेकर रेडमी तक के स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीद सकते हैं-
Valentine Special Deal में सस्ते मिल रहे ये फोन
फास्टेस्ट 8GB Ram Smartphone
.jpg)
आप इस वैलेंटाइन पर 10 हजार रुपये से कम में फास्टेस्ट 8GB रैम फोन खरीद सकते हैं। टेक्नो के इस फोन की कीमत 6499 रुपये पड़ती है। इस फोन में आपको डायनैमिक रैम फीचर मिलता है।
डुअल कैमरा स्मार्टफोन
पार्टनर को फोटो क्लिक करने का शौक है तो आप Redmi 12 5G के ऑप्शन पर जा सकते हैं। रेडमी का यह फोन 50MP AI डुअल कैमरा के साथ आता है। फोन की कीमत 12999 रुपये पड़ती है।
ये भी पढ़ेंः रोजाना 14 रुपये से कम खर्च में Netflix के साथ 2GB डेटा का 2 महीने से ज्यादा लें मजा, Jio का ये प्लान है कमाल
बड़ी बैटरी वाला फोन
एक बड़ी बैटरी डिवाइस के लिए सैमसंग के Galaxy M14 5G के ऑप्शन पर जा सकते हैं। फोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन की कीमत 9990 रुपये पड़ती है।
फास्ट चार्जिंग वाला फोन
पार्टनर फोन का ज्यादातर समय इस्तेमाल करता है तो आप एक फास्टेस्ट चार्जिंग फोन का तोहफा दे सकते हैं। वैलेंटाइन पर रियलमी का 33w supervooc चार्जिंग फोन Narzo 60X 5G खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 11499 रुपये पड़ती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।