Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Tips: कभी स्विच ऑफ नहीं होगा आपका फोन, बैटरी डेड होने से पहले ही मिल जाएगा अलर्ट

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 09:00 AM (IST)

    कैसा हो अगर आपका फोन कभी स्विच ऑफ ही न हो। हालांकि ऐसा होना बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स को नामुमकिन लग सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा मुमकिन हो सकता है। जी हां एंड्रॉइड फोन की एक खास सेटिंग के साथ फोन को स्विच ऑफ होने से रोका जा सकता है। समय पर ही बैटरी अलर्ट मिल जाए तो फोन को स्विच ऑफ होने से बचा सकते हैं।

    Hero Image
    कभी स्विच ऑफ नहीं होगा आपका फोन, इस सेटिंग का करें इस्तेमाल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब स्मार्टफोन में कम बैटरी के चलते अचानक आपका फोन स्विच ऑफ हो गया हो, अगर हां तो ये जानकारी आपके काम आने वाली है।

    आपके फोन में मौजूद है एक खास बैटरी सेटिंग

    स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन के अधिकतर समय होता है, ऐसे में हम कई बार फोन की बैटरी को फुल रखना ही भूल जाते हैं। हालांकि, रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस को लेकर ये बेफिक्री घर या ऑफिस में बहुत हद तक नुकसानदायक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर और ऑफिस में बैटरी को चार्ज करने की सुविधा मौजूद होती है, लेकिन क्या हो जब घर से बाहर किसी इमरजेंसी में फोन अचानक स्विच ऑफ हो जाए। ऐसे समय में एक-एक सेकेंड की वैल्यू बढ़ जाती है।

    आप अपने परिवार के सदस्यों या दोस्त को फोन स्विच ऑफ होने से पहले ही कॉल कर सकते हैं और उन्हें फोन बंद होने की जानकारी पहले ही दे सकते हैं। ताकि वे आपको लेकर परेशान न हों।

    स्मार्टफोन यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही फोन में बैटरी से जुड़ी एक खास सेटिंग मिलती है।

    ये भी पढ़ेंः Smartphone की बैटरी को लेकर कहीं आप तो नहीं करते ये काम, ऐसी लापरवाहियों की वजह से ही होता है नुकसान

    फोन में कौन-सी बैटरी सेटिंग है मौजूद

    एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो फोन में Low Battery shutdown warning सेटिंग को ऑन कर सकते हैं। बैटरी से जुड़ी इस सेटिंग को ऑन रखें तो फोन को स्विच ऑफ होने से रोका भी जा सकता है।

    Low Battery shutdown warning सेटिंग कैसे करती है काम

    Low Battery shutdown warning सेटिंग यूजर का फोन स्विच ऑफ होने से पहले ही वॉर्निंग अलर्ट भेजती है। फोन स्विच ऑफ होने से 30 सेकेंड पहले ही यह अलर्ट स्मार्टफोन यूजर को मिल जाता है।

    Low Battery सेटिंग का कैसे मिलता है फायदा

    • इस सेटिंग को इनेबल रखते हैं तो आप चार्जिंग की सुविधा मौजूद होने पर अपने फोन को स्विच ऑफ होने से पहले ही चार्जिंग पर लगा सकते हैं।
    • इमरजेंसी की स्थिति में जब चार्जिंग की सुविधा कुछ समय के लिए मौजूद न हो, तब अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को अपनी खबर दे सकते हैं।

    Low Battery shutdown warning सेटिंग ऐसे करें ऑन

    1. सबसे पहले फोन की Settings पर आना होगा।
    2. अब Battery पर टैप करना होगा।
    3. अब Battery Setting या More Battery Settings पर Low Battery shutdown warning सेटिंग को खोजना होगा।
    4. Low Battery shutdown warning सेटिंग के आगे बने टॉगल को ऑन करना होगा।