Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Useful Government Apps: बेहद काम के हैं ये 8 सरकारी ऐप्स, हर Smartphone यूजर को करने चाहिए इस्तेमाल

    Updated: Sun, 05 May 2024 10:56 AM (IST)

    स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा शख्स कर रहा है। फोन में मौजूद ऐप्स के साथ हमारे बहुत से काम आसान होते हैं। इस डिजिटल दौर में सरकार भी अपनी बहुत सी सर्विस को ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के जरिए पेश कर रही है। हर स्मार्टफोन यूजर को डिजिलॉकर उमंग वोटर हेल्पलाइन जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

    Hero Image
    Useful Government Apps: बेहद काम के हैं ये 8 सरकारी ऐप्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा शख्स कर रहा है। स्मार्टफोन में सरकारी ऐप्स के साथ आपके बहुत से काम आसान हो सकते हैं।

    जरूरत के समय हाथ में डॉक्यूमेंट न हो तो भी ऐप के जरिए वर्चुअल आईडी काम आ जाती है। इस आर्टिकल में आपको 8 ऐसे सरकारी ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें हर स्मार्टफोन यूजर को इस्तेमाल करना चाहिए-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम के सरकारी ऐप्स

    DigiLocker

    डिजिलॉकर को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 464K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

    यह सरकारी ऐप एक डॉक्यूमेंट वॉलेट है। इस ऐप पर आप अपनी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं-बारवीं की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्टकॉपी रख सकते हैं। यह स्मार्टफोन यूजर के लिए एक वर्चुअल लॉकर है।

    Voter Helpline

    वोटर हेल्पलाइन ऐप को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार रेटिंग मिली है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के इस ऐप को अब तक 387K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

    इस ऐप के साथ भारतीय नागरिक मतदान से जुड़ी सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः खतरनाक App की छुट्टी कर देगा Google Play Store का ये तगड़ा टूल, एक क्लिक में खोल देगा फोन में छुपे सारे राज

    mAadhaar

    एमआधार को प्ले स्टोर पर 3.4 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 353K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

    इस ऐप के साथ आपको हर जगह अपने आधार कार्ड को साथ ले जाने की जरूरत खत्म हो जाती है। ऐप में ही आपका आधार कार्ड मौजूद होगा, जिसे जरूरत के समय कभी भी कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    BHIM

    भीम ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 1.67M रिव्यू और 100M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

    भीम यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी BHIM (Bharat Interface for Money) एक यूपीआई ऐप है। भारत सरकार की ओर से यह ऐप नागरिकों को सुरक्षित और आसान डिजिटल पेमेंट करने के लिए पेश किया गया है।

    UMANG

    उमंग ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 328K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

    उमंग यानी यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) के साथ भारतीय नागरिक भारत भर में ई-सरकारी सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं।

    MyGov

    माईगव ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 66K रिव्यू और 5M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप के जरिए नागरिकों की सीधी भागीदारी का मौका मिलता है।

    भारतीय नागिरक ऐप के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और उनके संगठनों को किसी भी विचार, सुझाव, टिप्पणी को पेश कर सकते हैं।

    NextGen mParivahan

    नेक्स्टजेन एमपरिवहन ऐप को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 638K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

    इस ऐप के जरिए भारतीय नागिरक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल फोन पर कर सकते हैं। ऐप पर भारत भर के RTO vehicle registration number को खोजा जा सकता है।

    mPassport Seva

    एमपासपोर्ट सेवा ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 26.7K रिव्यू और 5M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

    इस ऐप के साथ भारतीय नागरिक पासपोर्ट से जुड़ी सभी सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner