Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक WhatsApp अकाउंट का कितने डिवाइस में कर सकते हैं इस्तेमाल? ऐसे करें लिंक

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 09:00 PM (IST)

    वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग ही नहीं कॉलिंग और फाइल शेयरिंग के लिए भी होता है। क्या आपको भी एक समय पर एक से ज्यादा डिवाइस पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस हुई है। अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की साबित होगी। वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल एक समय पर प्राइमरी डिवाइस के अलावा चार अलग-अलग डिवाइस में किया जा सकता है।

    Hero Image
    एक WhatsApp अकाउंट का अलग-अलग डिवाइस में कर सकते हैं इस्तेमाल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में करोड़ों यूजर्स कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं आप एक समय पर एक से ज्यादा डिवाइस पर अपने वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    जी हां, वॉट्सऐप मल्टी डिवाइस के साथ इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। वॉट्सऐप यूजर अपने अकाउंट का चार एडिशनल डिवाइस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

    फोन के अलावा दूसरे डिवाइस पर भी चलेगा वॉट्सऐप

    एक वॉट्सऐप यूजर अपने अकाउंट का इस्तेमाल फोन के साथ-साथ टैबलेट, डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकता है। वॉटसऐप का दावा है कि मल्टी-डिवाइस लिंकिंग के साथ भी यूजर के पर्सनल मैसेज, मीडिया और कॉल एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि अगर प्राइमरी डिवाइस इनएक्टिव होता है और यह लंबे समय तक इनएक्टिव रहता है तो लिंक किए गए सारे डिवाइस पर वॉट्सऐप अपने आप बंद हो जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp ग्रुप में मैसेज भेजने के बाद इस बटन पर करें प्रेस, पता चल जाएगा किस-किस ने किया रीड

    कैसे करें अलग-अलग डिवाइस पर वॉट्सऐप इस्तेमाल

    वॉट्सऐप अकाउंट का अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने की जरूरत होती है। वॉट्सऐप यूजर अपने प्राइमरी डिवाइस में वॉट्सऐप कैमरा ओपन कर दूसरे डिवाइस में मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है।

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • अब Linked Device के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • अब Link A Device पर क्लिक करना होगा।
    • अब फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा, जिसके साथ दूसरे डिवाइस में क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
    • क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ ही दूसरे डिवाइस में भी प्राइमरी डिवाइस वाला वॉट्सऐप ओपन हो जाएगा।
    • प्राइमरी डिवाइस के अलावा, चार अलग-अलग डिवाइस में मौजूद क्यू आर कोड को इसी तरह स्कैन कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब साउंड के साथ काम करेगी स्क्रीन शेयरिंग सुविधा