Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OYO ROOM या होटल में आधार कार्ड देने से पहले जरूर करें ये काम, कोई नहीं चुरा पाएगा आपकी जानकारी

Masked Aadhaar Card आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। इस कार्ड में हमारी कई जानकारी शामिल होती है। ऐसे में हमें इस कार्ड को किसी व्यक्ति को देने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए। लेकिन जब होटल या OYO ROOM में आपसे वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड मांगा जाए तब भी आपको ओरिजनल आधार कार्ड नहीं देना चाहिए। आपको ओरिजनल की जगह मास्कड आधार कार्ड देना चाहिए।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 05 Sep 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Masked Aadhaar Card से सिक्योर है आपकी पर्सनल डिटेल्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हम जब भी होटल या फिर OYO ROOM जाते हैं तो हमसे आईडी प्रूफ मांगा जाता है। आईडी प्रूफ के लिए हम आधार कार्ड (Aadhaar Card) दे देते हैं। आधार कार्ड में हमारी सभी अहम जानकारी होती है। इन जानकारी का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है।

आपको ओरिजनल आधार कार्ड की जगह मास्कड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) देना चाहिए। इस कार्ड को भी सभी होटल या OYO ROOM में एक्सेप्ट किया जाता है। अब सवाल आता है कि आधार कार्ड से मास्कड आधार कार्ड कैसे अलग है? इसके अलावा इस कार्ड के देने से हमारी सभी जानकारी कैसे सिक्योर रह सकती है। हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।

क्या होता है मास्कड आधार कार्ड

आधार कार्ड की तरह ही मास्कड आधार कार्ड भी जरूरी होता है। इस कार्ड का इस्तेमाल हम अपनी आईडेंटिटी प्रूफ के लिए कर सकते हैं। इस आधार कार्ड में आधार नंबर के पहले 8 नंबर्स हाइड होते हैं, यानी लास्ट के सिर्फ 4 डिजिट शो होते हैं। आधार नंबर के हाइड होने से आपके पर्सनल डिटेल्स सिक्योर हो जाते हैं। कोई भी व्यक्ति आपके आधार कार्ड के नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

कहां से डाउनलोड होगा मास्कड आधार कार्ड (How To Download Masked Aadhaar Card)

आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

  • Uidai की ऑफिशियल पोर्टल (https://uidai.gov.in/) पर जाएं।
  • अब आधार सेक्शन में जाकर 'My Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें और Send OTP ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपसे चेकबॉक्स में पूछा जाएगा कि आप मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं। आपको यहां पर टिक करना है।
  • चेकबॉक्स पर टिक करके सबमिट करने के बाद मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
  • मास्कड आधार कार्ड पासवर्ड से सिक्योर होगा। आपको पासवर्ड में अपने नाम के फर्स्ट चार लेटर और जन्म साल डालना है। इसके बाद आपको अपना मास्कड आधार कार्ड शो होगा।

यह भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन चार्जर असली है या नकली, सरकारी ऐप से चुटकियों में करें पता

कहां-कहां इस्तेमाल होता है मास्कड आधार कार्ड (Where can you use Masked Aadhaar Card)

आधार यूजर होटल या OYO ROOM के अलावा ट्रेन में सफर करते वक्त भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप एयरपोर्ट पर भी मास्कड आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! Fake UPI App से भी हो रही धोखाधड़ी, कैसे करें असली-नकली की पहचान