Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masked Aadhaar Card: क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड, कहां कर सकते हैं इस्तेमाल; कैसे करें डाउनलोड

    Updated: Tue, 20 Aug 2024 08:30 PM (IST)

    रेगुलर आधार कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए मास्क्ड कार्ड के बारे में जानना चाहिए। मास्क्ड आधार कार्ड रेगुलर आधार से अलग होता है। मास्क्ड आधार कार्ड में आधार कार्ड होल्डर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए आगे के 8 अंकों को xxxx-xxxx की फोर्म में हाइड रखा जाता है। जबकि पीछे के चार अंक ही आधार कार्ड में दिखाए जाते हैं।

    Hero Image
    Masked Aadhaar Card: क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अभी तक रेगुलर आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां तो आपको मास्क्ड आधार कार्ड के बारे में जानना चाहिए। यह आपकी प्राइवेसी से जुड़ा है।

    क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड

    मास्क्ड आधार कार्ड रेगुलर आधार से अलग होता है। जहां रेगुलर आधार कार्ड पर आधार कार्ड होल्डर की आधार संख्या 12 डिजिट में देखी जाती है। वहीं, मास्क्ड आधार कार्ड में आधार कार्ड होल्डर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए आगे के 8 अंकों को xxxx-xxxx की फोर्म में हाइड रखा जाता है। वहीं, बाकी के 4 अंकों को ही शोकेस किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्क्ड आधार कार्ड रेगुलर आधार कार्ड का एक सिक्योर वर्जन है। इस आधार कार्ड में रेगुलर आधार कार्ड की तरह ही आधार कार्ड होल्डर का नाम, एडरेस, जेंडर, डीओबी और क्यूआर कोड शामिल होता है। मास्क्ड आधार कार्ड पर यूआईडीएआई के साइन होते हैं। इसलिए आधार कार्ड के इस वर्जन को स्वीकार किए जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं आती है।

    ये भी पढ़ेंः Aadhaar Card Download: आधार कार्ड को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें, बेहद आसान है तरीका

    कहां इस्तेमाल कर सकते हैं मास्क्ड आधार कार्ड

    मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल एडरेस के प्रूफ के रूप में केवाईसी या वेरिफिकेशन प्रॉसेस के लिए किया जा सकता है। जहां, 12 डिजिट के आधार नंबर की जरूरत नहीं होती है। अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो मास्क्ड आधार कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल होटल बुक करने के दौरान आईडी के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, एयरपोर्ट और ट्रेन में पहचान के लिए इस डॉक्युमेंट को इस्तेमाल कर सकते हैं।

    मास्क्ड आधार कार्ड कहां से करें डाउनलोड

    अगर आप एमआधार ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इस स्मार्टफोन में इस ऐप की मदद से अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके फोन में ऐप नहीं है तो mAadhaar ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं-

    • सबसे पहले ऐप को डाउनलोड कर सेटअप करना होगा।
    • अब फोन में ऐप ओपन करना होगा।
    • अब Download Aadhaar पर टैप करना होगा।
    • अब रेगुल आधार और मास्क्ड आधार में से मास्क्ड आधार सेलेक्ट करना होगा।
    • अब आधार नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • अब सिक्योरिटी कैप्चा एंटर कर रिक्वेस्ट ओटीपी पर टैप करना होगा।
    • अब ओटीपी एंटर करने के बाद अब ओपन पर टैप करना होगा।
    • अब पीडीएफ ओपन करने लिए अपने नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में और डेट ऑफ ईयर पासवर्ड एंटर करना होगा।
    • अब इस आधार कार्ड को प्रिंट करवा सकते हैं या फोन में ही सेव रख सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner