UPI Payment Without Internet: बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, आसान है तरीका
बिना इंटरने के भी यूपीआई से भुगतान किया जा सकता है। जी हां यूपीआई अपने यूजर्स को यूएसएसडी कोड के जरिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा देता है। यूएसएसडी कोड के जरिए न सिर्फ यूजर्स ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं बल्कि वे अपना यूपीआई पिन बदलने के साथ-साथ पेमेंट रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। यहां हम आपको इस सुविधा के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट्स की बात करें तो UPI (Unified Payments Interface) भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। भारत में डिजिटल पेमेंट के तेजी से विस्तार में यूपीआई की भूमिका काफी अहम है। आज शहरों से लेकर गावों में लोग यूपीआई खूब यूज कर रहे हैं। ऐसे में कई सारे लोगों इस पर इतने निर्भर हो चुके हैं कि उन्होंने कैश पेमेंट करना लगभग छोड़ ही दिया है।
कई बार नेटवर्क कमजोर होने के चलते यूपीआई से पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको ऑफलाइन तरीके से यूपीआई पेमेंट करने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कैसे करें
स्टेप 1: सबसे पहले आपको मोबाइल से *99# डायल करना है।
स्टेप 2: इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनना है।
स्टेप 3: मेनू से पर आपको Send Money (भुगतान करें) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: पेमेंट करने के लिए UPI ID, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर चुनने का विकल्प मिलेगा।
स्टेप 5: अब आपको रिसीवर की डिटेल और अमाउंट दर्ज करना है।
स्टेप 6: अपना UPI पिन डालकर और पेमेंट कन्फर्म करना है।
बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट के फायदे
- रिमोट इलाकों में बिना इंटरने के आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
- छोटे फोन (Keypad मोबाइल) से यूपीआई पेमेंट की जा सकती है।
- बैंक के सर्वर 24x7 चालू रहते हैं। ऐसे में कभी भी ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
- बिना किसी ऐप के सुरक्षित और आसान तरीके से भुगतान कर सकते हैं।
किन बैंकों में उपलब्ध है यह सुविधा?
भारत के लगभग सभी प्रमुख बैंक ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट *99# को सपोर्ट करते हैं। इनमें SBI, HDFC, ICICI, Axis, PNB, और Bank of Baroda जैसे प्रमुख बैंक शामिल हैं।
किन बातों का रखें ख्याल
- यूपीआई पेमेंट करने के दौरान किसी को भी अपना UPI पिन न बताएं।
- ऑफलाइन पेमेंट के लिए सिर्फ आधिकारिक USSD कोड *99# का ही उपयोग करें।
- सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक हो।
यह भी पढ़ें: क्या होता है VPN, क्या हैं इसके फायदे-नुकसान, क्या भारत में इसका यूज है लीगल? जानें सबकुछ
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट की लिमिट क्या है?
ऑफलाइन यूपीआई से फिलहाल 5000 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। यूएसएसडी कोड के जरिए ऑफलाइन लेन-देन के साथ-साथ पिन चेंज और पेमेंट रिसीव रिक्वेट भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a स्मार्टफोन के साथ फ्री मिलेगा YouTube Premium, दमदार स्पेक्स के साथ जल्द होगा लॉन्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।