Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीजर खरीदते समय जरूर ध्यान रखें ये 5 चीजें, वरना एक छोटी सी गलती की वजह से हो सकता है बड़ा नुकसान!

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 03:42 PM (IST)

    भारत में जल्द ही अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। ऐसे में अगर आप नए सीजन में गीजर खरीदने की तैयारी में हैं। तो आपको हम यहां कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको गीजर खरीदने से पहले रखना होगा। क्योंकि अगर आपने इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको नुकसान हो सकता है।

    Hero Image
    नया गीजर खरीदने से पहले जरूर ध्यान में रखें ये बातें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बाजार में वाटर हीटर के ढेरों ऑप्शन हैं। ऐसे में किसी एक को चुनना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। वाटर हीटर या गीजर के जरूरी होता है कि वो बिजली की कम खपत करे और साथ ही सेफ भी हो। ताकी बिजली का बिल कम आए और किसी तरह का अप्रिय घटना भी न हो। अगर आप इस सीजन में कोई नया गीजर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको ध्यान रखना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टैंट या स्टोरेज गीजर में से एक चुनें

    इंस्टैंट गीजर कॉम्पैक्ट होते हैं और पानी को तेजी से गर्म करते हैं। ये गीजर छोटे परिवारों या सिंगल यूजर्स के लिए आइडियल होते हैं- खासकर रसोई में। हालांकि, ये एक बार में सीमित मात्रा में गर्म पानी देते हैं, जिसका मतलब है कि यह लंबे समय तक नहाने के लिए सूटेबल नहीं होते।

    स्टोरेज गीजर बड़ी टैंक कैपेसिटी के साथ आते हैं। इन गीजर को बाथरूम और बड़े परिवारों (जिनमें परिवार के ज्यादा सदस्य हों) के लिए ज्यादा सूटेबल माना जाता है। ये लंबे समय तक गर्म पानी रख सकते हैं लेकिन ये थोड़ी ज्यादा जगह लेते हैं और ज्यादा बिजली की खपत करते हैं।

    चेक करें कैपेसिटी

    छोटे परिवारों के लिए, आपको 10-15 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी वाले गीजर की जरूरत होती है। जबकि बड़े परिवारों के लिए, 15-25 लीटर की क्षमता वाला गीजर पर्याप्त होता है। ऐसे में आपको ये देखना होगा कि आपकी गर्म पानी की जरूरत कितनी है।

    एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग देखें

    एनर्जी एफिशिएंसी के लिए BEE स्टार रेटिंग बहुत महत्वपूर्ण होता है। आमतौर पर 5 स्टार रेटिंग वाले गीजर थोड़े महंगे आते हैं। लेकिन, लंबे अंतराल में ये बिजली बचाने में सही तरह से काम आते हैं। हाई-स्टार रेटिंग चुनने का मतलब ये भी है कि ये एक इको-फ्रेंडली ऑप्शन है जो एनर्जी सेव करता है। ऐसे में इसे आप एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट मान सकते हैं।

    वाटर टैंक मटेरियल को चेक करें

    स्टेनलेस स्टील या तांबे से बने टैंक वाले गीजर लंबे समय तक चलते हैं क्योंकि उनमें जंग और कोरोजन का खतरा कम होता है। खासतौर पर हार्ड वाटर वाले एरिया में। कुछ गीजर एंटी-कोरोसिव कोटिंग के साथ आते हैं, जो ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि पानी सेफ रहे।

    सेफ्टी फीचर्स को दें प्राथमिकता

    अगर आप गीजर खरीद रहे हैं, तो सेफ्टी आपकी सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ये सुनिश्चित करें कि उसमें ऑटोमैटिक शट-ऑफ, थर्मोस्टेट कंट्रोल और प्रेशर रिलीफ वाल्व शामिल हों, ताकि ज्यादा गर्मी या एक्सेस प्रेशर से बचा जा सके। ISI-सर्टिफाइड गीजर क्वालिटी और सेफ्टी कंप्लायंस को दर्शाता है।

    यह भी पढ़ें: PAN Card: बिना पैन कार्ड कई सुविधाओं से रह सकते हैं वंचित, यह है अप्लाई करने का आसान तरीका