Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टवॉच यूजर्स को इन 5 फीचर्स का जरूर करना चाहिए इस्तेमाल, कहीं आप तो नहीं अब तक अनजान?

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 03:25 PM (IST)

    Top 5 Smartwatch Features आज अलगभग सभी के हाथों में स्मार्टवॉच देखने को मिल जाती है। मार्केट में स्मार्टवॉच के कई ऑप्शन मौजूद हैं। आज हम आपको 5 ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप अपने स्मार्टवॉच में इस्तेमाल कर सकते हैं। (फाइल फोटो-जागरण)

    Hero Image
    top 5 smartwatch features and specifications you must use know in hindi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टवॉच का इस्तेमाल लगातार बढ़ते जा रहा है। कंपनियां रोज नए-नए फीचर से लैस स्मार्टवॉच लॉन्च करते जा रही हैं। हेल्थ से लेकर स्पोर्ट्स को ट्रैक करने तक हम इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में अब स्मार्टवॉच के ढेरों ऑप्शन मौजूद हो गए हैं। अब स्मार्ट फीचर से लैस वॉच खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले के मुकाबले अब स्मार्टवॉच काफी ज्यादा स्मार्ट हो गई हैं। अब स्मार्टवॉच से ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर से लेकर फीमेल हेल्थ तक इसका इस्तेमाल होने लगा है। आज हम आपको स्मार्टवॉच के 5 ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके इस्तेमाल करने ही चाहिए।

    ब्लूटूथ कॉलिंग

    ब्लूटूथ कॉलिंग सबसे आम फीचर में से एक है जो आप इन दिनों किसी भी स्मार्टवॉच पर पा सकते हैं। आज भी सस्ती घड़ियाँ बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आती हैं और यूजर को सीधे अपनी घड़ी से कॉल लेने की अनुमति देती हैं। यह फीचर तब काम आ सकती है जब आपके हाथ व्यस्त हों या आप अपने फोन को अपने साथ नहीं ले जा रहे हों।

    म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल

    स्मार्टवॉच एक म्यूजिक के साथ भी आती हैं जो यूजर को फोन पर म्यूजिक प्लेबैक को वायरलेस तरीके से कंट्रोल करने का ऑप्शन देती है। आप अपनी स्मार्टवॉच से म्यूजिक को बंद, चालू, स्किप जैसे काम कर सकते हैं। कैमरा कंट्रोल फीचर यूजर्स को फोन के कैमरे के शटर को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। इस फीचर के साथ यूजर्स कैमरा को स्टैंड पर रख सकते हैं और वॉच का इस्तेमाल ग्रुप फोटो लेने के लिए कर सकते हैं।

    फाइंड माई फोन फीचर

    हम सभी ने अपने जीवन में कम से कम एक बार फोन खो दिया है। स्मार्टवॉच फाइंड माई फोन फीचर का इस्तेमाल करके आपके घर में फोन खोजने में आपकी मदद कर सकती हैं। यह फीचर अभी महंगी स्मार्टवॉच में  देखने को मिलता है।

    ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर

    जब से कोविड ने दुनिया को प्रभावित किया है, लगभग सभी स्मार्टवॉच निर्माताओं ने अपनी स्मार्टवॉच में ऑक्सीमीटर को शामिल करना शुरू कर दिया है। इसका इस्तेमाल करके, यूजर किसी अतिरिक्त उपकरण की आवश्यकता के बिना अपने ब्लड ऑक्सीजन लेवल को घर बैठे कुछ ही मिनट में माप सकते हैं।

    हार्ट रेट मॉनिटर

    SpO2 मॉनिटर के समान, लगभग हर स्मार्टवॉच आज हार्ट रेट मॉनिटर के साथ आती है। यह हार्ट स्पीड पर नजर रखता है और कुछ बहुत कम या बहुत अधिक होने पर सुचना देता है।