Cleaning Tips: फोन का कैमरा साफ करने के 5 शानदार टिप्स, नए की तरह चकाचक चमकेंगे लेंस
Smartphone Camera Cleaning Tips कई बार हम अपने फोन के कैमरे से पिक्चर क्लिक करते हैं तो फोटो अच्छी नहीं आती है। ऐसा फोन की लेंस गंदा होने की वजह से हो ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन के कैमरे के लेंस पर धब्बे और गंदगी के कारण धुंधली और इतनी क्लियर तस्वीरें और वीडियो नहीं आती हैं। कई बार हम अपने फोन के कमरे के लेंस को साफ करते हैं लेकिन इसके बाद भी क्लियर और डिटेलिंग इमेज नहीं आती है।
किसी शादी फंक्शन में जाना हो या सेल्फी लेना हो, हर जगह स्मार्टफोन ने अपनी जगह बना ली है। क्लियर और डिटेलिंग इमेज के लिए आप अपने लेंस को साफ कर सकते हैं। आइए आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन की लेंस को साफ कर सकते हैं।

नरम माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का करें इस्तेमाल
लेंस को एक स्पीड में धीरे से पोंछने के लिए एक साफ और सूखे माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का उपयोग करें। टिश्यू या पेपर टॉवल के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि ये लेंस को स्क्रैच कर सकते हैं। यदि लेंस ज्यादा गंदा है, तो आप कपड़े को थोड़े से पानी से गीला कर सकते हैं। लेंस को साफ करते समय ध्यान दें कि लेंस पर उंगलियों के निशान न आए।
अच्छे लेंस क्लीनर का करें इस्तेमाल
यदि माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का इस्तेमाल करने के बाद भी आपका लेंस गंदा है, तो आप कैमरा लेंस के लिए डिज़ाइन किए गए लेंस क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। माइक्रोफ़ाइबर कपड़े पर घोल की थोड़ी मात्रा लगाएं, और धीरे से लेंस को हाथ को गोला-गोला घुमाते हुए साफ करें। ध्यान रखें कि जो आप लेंस क्लीनर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो अच्छा होना चाहिए।
लेंस क्लीनिंग पेन का करें इस्तेमाल
लेंस क्लीनिंग पेन कैमरा लेंस को साफ करने के लिए बनाया गया एक आसान टूल है। धूल और मलबे को हटाने के लिए इसके एक छोर पर एक वापस लेने वाला ब्रश मिलता है। किसी भी धूल या मलबे को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें, और फिर लेंस को गोलाकार स्पीड में धीरे-धीरे पोंछने के लिए सफाई पैड का इस्तेमाल करें।
घरेलू क्लीनर का इस्तेमाल करने से बचें
कई बार हम अपने घर में मौजूद किसी भी क्लीनर से स्मार्टफोन की डिस्प्ले को साफ करने लगते हैं। ये लेंस की कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं और खराब कर सकते हैं। इसलिए लेंस की सफाई करते समय अपना पूरा ध्यान लेंस पर रखें, घर में इस्तेमाल होने वाले किसी भी लिक्विड से फोन की लेंस को साफ न करें।
फोन केस का करें इस्तेमाल
सेफ फोन केस का इस्तेमाल करने से धूल और मलबे को आपके कैमरे के लेंस में जाने से रोकने में मदद मिल सकती है। कैमरे के लेंस के लिए एक कटआउट वाला कवर चुने। ये कवर आपके लेंस को स्क्रैच से बचाने में मदद करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।