Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp की ये सेटिंग बना सकती है हैकर्स का शिकार, तुरंत कर दें बंद!

    WhatsApp का ऑटो-डाउनलोड मीडिया फीचर ऑन रखने से हैकिंग और साइबर अटैक का खतरा बढ़ सकता है। हैकर्स फर्जी लिंक या वायरस-इन्फेक्टेड फाइल्स भेजकर आपका डेटा चोरी कर सकते हैं। इसलिए इस फीचर को ऑफ रखने में ही भलाई है। इस फीचर को ऑन रखने से मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाते हैं। ऐसे में इस सेटिंग बंद करके आप रख सकते हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 11 Feb 2025 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    वॉट्सऐप को हैकिंग से बचाने के लिए करें ये काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल फोटो-वीडियो शेयरिंग और मैसेजिंग के लिए करते हैं। WhatsApp समय-समय पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी अपग्रेड करता है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी लापरवाहियां यूजर्स को हैकर्स के जाल में फंसा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी वॉट्सऐप की इस सेटिंग को ऑन रखे हुए हैं, तो आपको तुरंत इसे बंद कर देना चाहिए, वरना आपका डेटा हैक हो सकता है और फोन पर साइबर अटैक का खतरा बढ़ सकता है।

    कैसे बढ़ सकता है खतरा?

    साइबर अपराधी अक्सर फर्जी लिंक, वायरस-इन्फेक्टेड फाइल्स या स्पाइवेयर भेजकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। अगर आपके वॉट्सऐप में 'ऑटो-डाउनलोड मीडिया' फीचर ऑन है, तो कोई भी स्पाइवेयर या वायरस वाली फाइल बिना आपकी परमिशन के डाउनलोड हो सकती है। इससे आपके फोन का पूरा डेटा हैकर्स तक पहुंच सकता है, जिससे आपको बैंकिंग फ्रॉड, डेटा चोरी और अन्य साइबर हमलों का सामना करना पड़ सकता है।

    WhatsApp की इस सेटिंग को तुरंत करें बंद

    अगर आप अपने वॉट्सऐप को सेफ रखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस फीचर को तुरंत बंद कर दें।

    1. WhatsApp खोलें।

    2. स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।

    3. सेटिंग्स ऑप्शन चुनें।

    4. Chats सेक्शन में जाएं।

    5. मीडिया विजिबिलिटी टॉगल को ऑफ कर दें।

    इस फीचर को बंद करने से क्या होगा?

    - WhatsApp पर आने वाली कोई भी फाइल, फोटो या वीडियो बिना आपकी अनुमति के डाउनलोड नहीं होगी।

    - मैलेशियस फाइल्स और वायरस से आपका फोन सुरक्षित रहेगा।

    - आपके डेटा की अनवांटेड एक्सेस से सुरक्षा होगी, जिससे आपके पर्सनल चैट्स और मीडिया सुरक्षित रहेंगे।

    वॉट्सऐप का यह फीचर देखने में सही लगता है, लेकिन साइबर सुरक्षा के नजरिए से खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए अगर आपने अब तक मीडिया विजिबिलिटी फीचर ऑन कर रखा है, तो इसे तुरंत बंद कर दें।क

    कभी न करें ये काम

    वॉट्सऐप पर अगर कोई लिंक या फाइल आए तो उस पर क्लिक करने से बचना चाहिए। जिस नंबर से फाइल आई है, पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए। क्योंकि वॉट्सऐप पर कई बार चंगुल में फंसाने वाले लिंक भी आ सकते हैं, जो परेशानी में डाल देते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Mozilla Firefox हुआ अपडेट: AI टूल्स के साथ प्राइवेसी हुई पहले से बेहतर; यूजर इंटरफेस में भी हुआ बदलाव