भूल कर भी न डाउनलोड करें ये ऐप वरना पड़ जाएंगे लेने के देने, डब्बे जैसा हो जाएगा फोन, यहां जानें पूरी डिटेल
अक्सर हमारे सामने ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें फेक ऐप के कारण लोगों ने अपनी जरूरी जानकारी और वित्तीय पर्सनल डेटा को चुराया गया है। हालांकि समय -समय पर इनका निवारण किया गया है। इसी सिलसिले में एक और फेक ऐप सामने आया है जो फेक ब्लूटुथ सिग्नल देता है और आपके डिवाइस से कनेक्ट होने का प्रयास करता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साइबर सिक्योरिटी(Cyber Security) एक बड़ा मसला है, जिसके कारण भारत सही बहुत से देश निरंतर इससे बचने का प्रयास करते रहते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि ये स्कैम कई प्रकार और स्तर के होते हैं, ऐप्स में माध्यम से ठगी भी इसका एक हिस्सा है।
हाल ही में एक ऐसा ऐप सामने आया है, जो आने वाले समय में एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इस ऐप का नाम Bluetooth-LE-Spam है, जो एक फेक ब्लूटुथ ऐप है। इसको ऐप को इस्टॉल करने के बाद ये अन्य एड्रॉइ़ड डिवाइस को फेक कनेक्शन सिग्नल भेजता है और उनसे कनेक्ट करने का प्रयास करता है।
फिलहाल यह ऐप अपने शुरुआती स्तर पर है , लेकिन आने वाले समय में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए खतरा हो सकता है। इससे डिवाइस पर दुर्भावनापूर्ण तरीकों का इस्तेमाल करके आपके स्मार्टफोन को लगभग बेकार बना देते हैं।
यह भी पढ़ें- Voice Call Scam: कॉलिंग के जरिए आपका बैंक खाली कर रहे हैं स्कैमर्स, यहां जानें क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट में मिली जानकारी
- ये ऐप जीरो हार्डवेयर डिवाइस की फंक्सनालिटी पर आधारित है, जो ब्लूटूथ पॉप-अप नोटिफिकेशन भेजने में हैकर्स( Hacker) के लिए सुविधाजनक था।
- ब्लीपिंग कंप्यूटर की एक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि ब्लूटूथ-एलई-स्पैम' नाम के एक नए ऐप सामने आया है, जो कि फेक ब्लूटूथ सिग्नल भेजता है।
- यह ऐप ईयरबड और कीबोर्ड जैसे असली डिवाइस होने का दिखावा करता है। जब इसे आपके एंड्रॉइड फोन को ये नकली सिग्नल मिलते हैं, तो वह उनसे जुड़ने की कोशिश करता है।
कैसे करता है काम
- एक बार जब आप आप इसे इंस्टॉल करते है तो यह 'फास्ट पेयर' होने का दिखावा करता है , जो आपको सीधे कुछ ब्लूटुथ डिवाइस जैसे ईयरबड्स से कनेक्ट करने देता है।
- यह आपके एड्रॉइंड(Android) को एक सेकेंड में ही फेक ब्लूटुथ रिक्वेस्ट भेजता है। हालांकि इसके लिए डिवाइस को बहुत आस-पास रहने की जरूरत है। मगर कभी-कभी थोड़ी दूरी पर भी रिक्वेस्ट भेज सकता है, लेकिन कमजोर सिग्नल की वजह से यह कारगर नहीं होता है।
- इस रिसर्च के दौरान हुए टेस्टिंग में पता चला है कि Bluetooth-LE-Spam के लगातार कनेक्शन रिक्वेस्ट भेजने के कारण आपका डिवाइस माउस और कीबोर्ड जैसे डिवाइस के लिए काम करना बंद कर देता है।
- इस समस्या से बचने के लिए आप सेटिंग्स में जाकर Nearby Share को बंद कर सकते हैं, इससे यह समस्या आपके लिए कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- भारतीय Android यूजर्स को निशाना बना रहे हैं पाकिस्तानी हैकर्स, इन 3 ऐप्स का हो रहा इस्तेमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।