Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐन मौके पर नहीं पड़ेगा रोना, जरूर जान लें फोन की बैटरी बढ़ाने के ये 5 तरीके

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 03:33 PM (IST)

    आजकल स्मार्टफोन्स में काफी एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसी वजह से फोन की बैटरी काफी तेजी से खत्म होने लगती है। वैसे फोन में पावर सेविंग मोड जैसे बैटरी को बढ़ाने के लिए मिलते हैं। लेकिन हम यहां आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप फोन की बैटरी को बिना पावर सेविंग मोड ऑन किए भी बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    स्मार्टफोन में बैटरी बढ़ाने के लिए तरीके यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सभी स्मार्टफोन्स में एडवांस्ड फीचर्स जैसे पावरफुल प्रोसेसर्स और हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिए जाते हैं। यही वजह है कि फोन्स की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। हालांकि, अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं। इससे आपको किसी इमरजेंसी वाले मौके पर बैटरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राइटनेस करें कम

    अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए ब्राइटनेस को कम रखें। इससे बैटरी की खपत कम होती है। इसके अलावा, आप अडाप्टिव ब्राइटनेस फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ऑन करने से स्मार्टफोन बाहरी रोशनी के मुताबिक स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली सेट कर लेगा। इसका फायदा ये होगा कि आपको बार-बार ब्राइटनेस एडजस्ट नहीं करनी पड़ेगी।

    कीबोर्ड के वाइब्रेशन को ऑफ करें

    आमतौर पर हम सभी अपने फोन में हैप्टिक फीडबैक (टच के दौरान वाइब्रेशन) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे बैटरी की ज्यादा खपत होती है। ऐसी स्थिति में फोन के इस फीचर को ऑफ कर दें। ऐसा करने से बैटरी की खपत कम होगी और बैटरी लाइफ बढ़ेगी।

    बैकग्राउंड मोबाइल ऐप्स करें बंद

    हम अक्सर अपने स्मार्टफोन पर ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और कुछ समय बाद उसे बंद किए बिना मिनिमाइज़ कर देते हैं। इससे ऐप फोन के बैकग्राउंड में चलता रहता है, जिससे बैटरी की खपत बढ़ती है। इसलिए जब भी आप डिवाइस में कोई ऐप इस्तेमाल करें, उसे बंद करें और बैकग्राउंड से भी हटा दें। इससे आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ेगी।

    स्क्रीन टाइमआउट करें कम

    हममें से ज्यादातर लोग स्क्रीन टाइमआउट को एक या दो मिनट पर सेट रखते हैं, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। ऐसी स्थिति में स्क्रीन टाइमआउट को 30 सेकंड पर सेट करें। इससे बैटरी पावर बढ़ेगी।

    GPS करें ऑफ

    स्मार्टफोन का GPS सबसे ज्यादा बैटरी खपत करता है। इसे ऑन रखने से बैटरी का इस्तेमाल बढ़ता है। जब इसका इस्तेमाल न हो, तो GPS को ऑफ रखें। इससे बैटरी पावर तेजी से बढ़ेगी। इसके अलावा, फोन में Wi-Fi और Bluetooth जैसे फीचर्स को भी ऑफ रखें। इससे भी बैटरी लाइफ में इजाफा होगा।

    यह भी पढ़ें: Split AC Vs Window AC: किसे खरीदने में ज्यादा फायदा? बिजली बिल से लेकर मेंटेनेंस तक यहां जानिए A to Z