Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT को दें अपना मनपसंद अंदाज, 'Personalities' फीचर से बदलें चैट करने का तरीका

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 09:30 AM (IST)

    OpenAI ChatGPT यूजर्स के लिए 'Personalities' फीचर ऑफर करता है। GPT-5.1 मॉडल के साथ अब यूजर्स 8 अलग-अलग पर्सनैलिटी टाइप चुन सकते हैं। ये फीचर चैटबॉट के ...और पढ़ें

    Hero Image

    ChatGPT में मनचाही पर्सनैलिटी सेलेक्ट करने का तरीका यहां जानें। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI ने कुछ दिन पहले भारत में ChatGPT यूजर्स को एक पर्सनैलिटीज फीचर के बारे में एक पॉप-अप मैसेज भेजना शुरू किया था। हालांकि, ये कोई नया फीचर नहीं है, सैन फ्रांसिस्को बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दिग्गज ने GPT-5.1 AI मॉडल के रिलीज के साथ इसे काफी अपग्रेड किया है। भारत में यूजर्स अब आठ अलग-अलग पर्सनैलिटी टाइप में से चुन सकते हैं और उनमें से हर एक चैटबॉट को इस तरह से बदलता है कि जवाब साफ तौर पर अलग दिखें। तो, अगर डिफॉल्ट वर्जन आपके लिए बहुत बोरिंग है, तो आप दूसरी पर्सनैलिटीज के साथ तब तक एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं जब तक आपको अपनी पसंद की पर्सनैलिटी न मिल जाए। आइए जानते हैं इसके तरीके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT का पर्सनैलिटीज फीचर:

    OpenAI के सपोर्ट पेज के मुताबिक, 'एक पर्सनैलिटी वह स्टाइल और टोन है जिसका इस्तेमाल ChatGPT आपको जवाब देते समय करता है। ये ट्रेट्स, वॉयस और बिहेवियर का एक कॉम्बिनेशन है जो ये तय करता है कि जवाब कैसे लगते हैं, चाहे वह फ्रेंडली और कैज़ुअल हो, कॉन्साइज और प्रोफेशनल हो, या कुछ और ही हो।' हालांकि, पर्सनैलिटी बदलने से चैटबॉट की क्षमताओं या किसी यूजर द्वारा ईमेल, आर्टिकल या कुछ भी बनाने के लिए दिए गए किसी भी निर्देश पर कोई असर नहीं पड़ता है।

    इसके अलावा, सभी पर्सनैलिटीज सेव्ड मेमोरी या कस्टम इंस्ट्रक्शन्स के साथ कम्पैटिबल हैं जो यूजर्स ने सेट किए हैं। असल में, अगर दोनों के बीच कोई टकराव होता है तो मेमोरी और इंस्ट्रक्शन्स पर्सनैलिटी को ओवरराइड कर सकते हैं। खास बात ये है कि आठ पर्सनैलिटीज हैं- डिफॉल्ट, प्रोफेशनल, फ्रेंडली, कैंडिड, क्वर्की, एफिशिएंट, नर्डी और सिनिकल।

    ChatGPT में पर्सनैलिटीज कैसे एक्टिवेट करें?

    ये प्रोसेस काफी आसान है। हालांकि, वेब इंटरफेस या डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप्स के इस्तेमाल में इसमें थोड़ा-बहुत अंतर हैं। आइए जानते हैं इनके स्टेप्स:

    ChatGPT वेब पर:

    • बॉटम राइट कॉर्नर से अपने प्रोफाइल आइकन को सेलेक्ट करें।
    • Personalisation ऑप्शन पर जाएं।
    • Base style and Tone के बगल में ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करके एक पर्सनैलिटी चुनें।

    ChatGPT मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप्स पर:

    • दो हॉरिजॉन्टल लाइनों पर टैप करके साइड पैनल ओपन करें।
    • अपनी प्रोफाइल आइकन या अपने नाम पर टैप करें।
    • पर्सनलाइजेशन ऑप्शन पर जाएं।
    • Base Style and Tone ड्रॉप-डाउन मेनू में अपनी मनचाही पर्सनैलिटी चुनें।

    जवाब के ओरिजिनल स्टाइल पर वापस जाने के लिए, बस उन्हीं स्टेप्स को फॉलो करें और डिफॉल्ट सेलेक्ट करें। एक बार जब आप एक प्रीसेट पर्सनैलिटी एक्टिवेट कर लेते हैं, तो ये प्रोजेक्ट्स को छोड़कर सभी बातचीत में पूरे प्लेटफॉर्म पर लागू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Christmas-New Year शॉपिंग में कहीं आपके साथ न हो जाए स्कैम, ये तरीके अपनाकर बचें