Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम की बात: सोने की चेन असली है या नकली, बताएगा ये सरकारी ऐप; ऐसे करता है काम

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    भारत में बिकने वाली सभी गोल्ड जूलरी पर सिक्स-डिजिट HUID (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन) जरूरी है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) भारत में गोल्ड जूलरी को सर्टिफाई करने और हॉलमार्क देने वाली सरकारी एजेंसी है। ग्राहक असली हॉलमार्क की पहचान एक एक ऐप के जरिए कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में।

    Hero Image
    असली सोना पहचानने में मदद करेगा ये ऐप।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बिकने वाली सभी गोल्ड जूलरी और आर्टिफैक्ट्स पर 6-डिजिट का HUID (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन) हॉलमार्क होना जरूरी है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) भारत में गोल्ड जूलरी को सर्टिफाई करने और हॉलमार्क देने वाली सरकारी एजेंसी है। ग्राहकों को असली हॉलमार्क की पहचान करने में मदद के लिए, BIS ने Apple App Store और Google Play Store पर BIS CARE ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप को यूज करना काफी आसान है। बस गोल्ड जूलरी पर छपा HUID नंबर चाहिए होगा, जिसे ऐप में डालना होगा और तुरंत पता चल जाएगा कि जूलरी हॉलमार्क्ड है या नकली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलमार्क्ड जूलरी खरीदने की जरूरत क्यों?

    गोल्ड जूलरी एक महंगा निवेश है और हर कोई शुद्ध और असली गोल्ड जूलरी खरीदना चाहता है। यही कारण है कि सरकार ने पिछले दो साल से गोल्ड जूलरी की हॉलमार्किंग अनिवार्य की है। हॉलमार्क्स आधिकारिक चिह्न हैं जो गोल्ड जैसे कीमती धातुओं की शुद्धता या फाइननेस की गारंटी देते हैं। हॉलमार्किंग स्कीम के लक्ष्य है कि निर्माताओं को कानूनी शुद्धता मानकों का पालन करने के लिए मजबूर करना और ग्राहकों को मिलावट से बचाना। भारत ने गोल्ड और सिल्वर को हॉलमार्किंग के दायरे में शामिल किया है।

    BIS ऐप से गोल्ड की शुद्धता कैसे चेक करें?

    जूलरी पर हॉलमार्क ढूंढें। हॉलमार्क में गोल्ड की शुद्धता का आधिकारिक अनुपात होता है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) भारत में गोल्ड जूलरी को सर्टिफाई और हॉलमार्क करने की आधिकारिक एजेंसी है। हॉलमार्किंग की सत्यता जांचने के लिए, Google Play Store या Apple App Store से BIS CARE ऐप डाउनलोड करें और अपने नाम, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस से लॉग इन करें।

    ऐप स्टोर: https://apps.apple.com/in/app/bis-care-app/id6443724891

    प्ले स्टोर: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bis.bisapp&hl=en_IN

    BIS ऐप ऐसे करें इस्तेमाल:

    BIS ऐप डाउनलोड करने के बाद, इसे ओपन करें और 'Verify HUID' ऑप्शन पर क्लिक करें।

    गोल्ड जूलरी पर छपा HUID नंबर डालें। ऐप तुरंत जूलरी के HUID डिटेल्स दिखाएगा, जिसमें ज्वेलर का रजिस्ट्रेशन नंबर, अस्सेयिंग और हॉलमार्किंग सेंटर, AHC रजिस्ट्रेशन नंबर, AHC का पता, आर्टिकल टाइप, हॉलमार्किंग की तारीख और शुद्धता शामिल होगी।

    गोल्ड जूलरी पर HUID (Hallmark Unique Identification) नंबर एक सिक्स-डिजिट अल्फान्यूमेरिक कोड है, जो जूलरी पर उकेरा जाता है। इसे ढूंढने के लिए, जूलरी पर छोटी, सावधानी से की गई इंग्रेविंग को देखें, जो आमतौर पर BIS लोगो और शुद्धता ग्रेड जैसे दूसरे हॉलमार्क चिह्नों के पास होती है।

    BIS ऐप के दूसरे फायदे और फीचर्स

    ऐप के ‘Complaints’ फीचर से आप खराब या सब-स्टैंडर्ड क्वालिटी, क्वालिटी के झूठे वादे या BIS सर्विसेज में कमी जैसी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं।

    BIS ऐप किसी भी आइटम या प्रोडक्ट पर ISI, हॉलमार्क, और CRS रजिस्ट्रेशन की ऑथेंटिसिटी चेक कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: Tech Explained: कोई मजाक नहीं ATM को लूटना, टेक्नोलॉजी के इतने लेयर के घेरे में रहती है खुले-आम रखी मशीन