Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया एसी खरीदते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, इन बातों का रखें खास ख्याल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 06:04 PM (IST)

    Buying A New AC गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आप भी एक नया एसी खरीदने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों जैसे स्टार रेटिंग वारंटी कम्प्रेशर बातों ...और पढ़ें

    Hero Image
    Things To Keep In Mind While Buying A New AC, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मार्च का आधा महीना निकल चुका है। वहीं दूसरी ओर गर्मियां भी देश के कई राज्यों में दस्तक दे चुकी है। दोपहर की गर्मी में बस का ट्रैवल हो या रोड वॉक दोनों ही थकाऊ बन रही है। ऐसे में बहुत से लोगों ने अभी से आगे की गर्मी के लिए कमर कस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी घर के लिए एक नया एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है। मार्केट में आपकी पसंद और बजट के हिसाब से एसी तो मिल जाएगा, लेकिन बिना कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखे एसी खरीद लेना बाद में आपका घाटा करवा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप एसी खरीदने से पहले इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखें।

    R-32 गैस वाला एसी ही लें

    नया एसी खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि एसी इको फ्रेंडली R-32 गैस वाला ही हो। R-32 गैस वातावरण को कम नुकसान पहुंचाती है।

    यह गैस ओजोन लेयर के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं होती। अच्छी बात ये है कि यह आसानी से रिसाइकिल भी की जा सकती है।

    स्टार रेटिंग का रखें खास ख्याल

    नया एसी खरीद रहे हैं तो स्टार रेटिंग का ध्यान रखना जरूरी है। एक अच्छे बजट में फाइव स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदा जा सकता है। अगर बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो 3 स्टार रेटिंग के विकल्प पर भी जा सकते हैं।

    कॉपर कम्प्रेशर का ही करें चुनाव

    एसी खरीदते समय एक सही कम्प्रेशर का चुनाव जरूरी है। एसी खरीद रहे हैं तो कॉपर कम्प्रेशर वाले एसी को ही खरीदें। यह ज्यादा विश्वसनीय और लंबी अवधि तक चलने वाला कम्प्रेशर होता है। हालांकि, इसकी कीमत पुराने कम्प्रेशर से कुछ ज्यादा होती है।

    इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का भी रखें ध्यान

    रूम में बिना ज्यादा पावर का इस्तेमाल किए एक अनुकूलित ट्रेम्प्रेचर बनाए रखने के लिए इन्वर्टर एसी को बेहतर माना जाता है।

    इन्वर्टर टेक्नोलॉजी की मदद से बिजली की बचत में भी मदद मिलती है, क्योंकि कम्प्रेशर को बार-बार टर्न ऑन और टर्न ऑफ करने की जरूरत नहीं होती।

    वारंटी और इंस्टॉलेशन चार्जेस

    नया एसी खरीदते समय वारंटी और इंस्टॉलेशन चार्जेस को पहले चेक कर लेना जरूरी है। अधिकतर एसी 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं। हालांकि, ब्रांडेड एसी खरीदने पर यही वारंटी 10 सालों की हो जाती है।