Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया रूम हीटर खरीदने से पहले इन बातों को जरूर जान लें, बनी रहेगी सेफ्टी, बिल भी आएगा कम

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 02:47 PM (IST)

    अगर आप इस बार विंटर में नया रूम हीटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम आपको यहां कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन बातों को अगर आप ध्यान रखेंगे तो बेहतर और अपनी जरूरत के हिसाब से रूम हीटर खरीद पाएंगे। इन बातों को ध्यान में रखना इसलिए भी जरूरी है। ताकि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत न हो।

    Hero Image
    नया रूम हीटर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ठंड का मौसम काफी सारे लोगों को अच्छा लगता है। लोग केवल एक स्वेटर डालकर घूमने निकल पड़ते हैं। लेकिन, काफी लोगों के लिए सर्दियों में रहना इतना आसान नहीं होता है। उन्हें बाहर तो बाहर घर पर भी काफी गर्मी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में रूम हीटर बड़े काम आते हैं। अगर आप भी सर्दियों में गर्म रहने के लिए इस सीजन नया रूम हीटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम आपको यहां कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया रूम हीटर खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान:

    रूम साइज और हीटिंग कैपेसिटी

    कमरे के आकार के मुताबिक वाट कैपिसिटी को मैच करें: हीटर की वाट क्षमता कमरे के आकार के लिए उपयुक्त होनी चाहिए। आम तौर पर, 1000 वाट का हीटर 100 वर्ग फुट के कमरे को प्रभावी रूप से गर्म कर सकता है।

    इन्सुलेशन पर विचार करें: अच्छी तरह से इंसुलेटेड कमरों के लिए कम पावरफुल हीटर की जरूरत होती है।

    एनर्जी एफिशिएंसी

    एनर्जी स्टार रेटिंग देखें: एनर्जी स्टार सर्टिफाइड हीटर ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं, जिससे आपको कम बिजली का बिल देना होता है।

    एडजस्टेबल थर्मोस्टेट: यह आपको अपने मनचाहे तापमान को बनाए रखने की अनुमति देता है, जिससे एनर्जी कंजप्शन कम होती है।

    पावर-सेविंग मोड: कुछ हीटर में एनर्जी कंजप्शन कम करने के लिए खास मोड होते हैं।

    सेफ्टी फीचर्स

    ओवरहीट प्रोटेक्शन: यह सुविधा हीटर के बहुत ज्यादा गर्म हो जाने पर उसे अपने आप बंद कर देती है।

    टिप-ओवर स्विच: अगर हीटर गलती से गिर जाए तो यह उसे बंद कर देता है।

    कूल-टच एक्सटीरियर: ये फीचर दुर्घटनावश जलने से बचाता है।

    हीटर के प्रकार:

    फैन हीटर: जल्दी गर्म होते हैं, लेकिन शोर कर सकते हैं और हवा को ड्राई कर सकते हैं।

    ऑयल फील्ड रेडिएटर: धीरे-धीरे गर्म होते हैं, लेकिन लगातार गर्मी देते रहते हैं और शोर नहीं करते।

    सिरेमिक हीटर: तेल से भरे हीटर की तुलना में तेज गर्म होते हैं, कम शोर करते हैं और ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं।

    इन्फ्रारेड हीटर: ऑब्जेक्ट्स और लोगों को सीधे गर्म करते हैं, जिससे ये काफी एनर्जी-एफिशिएंट बन जाते हैं।

    एडिशनल फीचर्स

    टाइमर: हीटर को ऑटोमैटिक तरीके से चालू और बंद करता है।

    रिमोट कंट्रोल: हीटर को दूर से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल्स से मिल जाएगा छुटकारा, यहां जानें इन्हें ब्लॉक करने के तरीके, मिनटों का है काम!