Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारों का जमाना हुआ पुराना, हाईटेक जमाने में इन ऐप्स से करें आराधना

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 05:55 PM (IST)

    बदलते समय के साथ जमाना भी हाईटेक हो रहा है। भारतीय मंदिरों में अब भगवान के दर्शन करने के लिए लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में फेमस मंदिरों में दर्शन स्मार्ट ऐप्स के जरिए कर सकते हैं।

    Hero Image
    These Temples go smart with apps, Pic courtesy- Pexels

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भीड़ से गुजरना होता है तो कभी लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना होता है। हालांकि भगवान की आराधना के लिए उमड़ती भीड़ श्रद्धालुओं का जोश कभी कम नहीं करती। लेकिन बदलते समय के साथ जमाना भी हाईटेक हो रहा है। क्या आप जानते हैं आप भारत में फेमस मंदिरों के दर्शन स्मार्ट तरीके से कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, भारत के कई मंदिरों में दर्शन कुछ खास ऐप्स के जरिए किए जा सकते हैं। देश में कई ऐसे मंदिर हैं जहां भगवान की लाइव आरती तक दिखाई जाती है. इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही भारतीय मंदिरों की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां ऐप्स के जरिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं-

    श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी (Shri Kashi Vishwanath temple, Varanasi)

    वाराणसी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ऐप के जरिए आरती बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा रुद्राभिषेक और सुगम दर्शन की भी सुविधा ऐप के जरिए मिलती है। आरती के लिए यूजर को एक एसएमएस के जरिए कंफर्मेशन भेजा जाता है, जिसके बाद यूजर अपने टोकन नंबर के साथ आरती के लिए प्रवेश कर सकता है।

    श्री सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई (Shri Siddhivinayak Ganpati temple, Mumbai)

    मुंबई स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है। ऐसे में ऐप के जरिए यूजर भगवान के लाइव दर्शन घर बैठे कर सकते हैं। यही नहीं ऐप के जरिए डोनेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहती है। हालांकि इस मंदिर में पूजा बुकिंग की सुविधा नहीं मिलती है।

    श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर उज्जैन (Shree Mahakaleshwar Jyotirling temple, Ujjain)

    उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में कई सुविधाएं ऐप के जरिए मिलती हैं। ऐप पर लाइव दर्शन की सुविधा मिलती है। ऐप पर आरती बुक करने का विकल्प भी मिलता है, जिसके लिए यूजर की फोटो और आई प्रूफ की जरूरत होती है।

    शिरडी साईं बाबा मंदिर, (Saibaba temple, Shirdi)

    शिरडी साईं बाबा मंदिर के लिए ऐप में कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। यूजर्स ऐप के जरिए दर्शन पास, आरती और रहने की व्यवस्था कर सकते हैं। हालांकि इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को साइन- अप करने की जरूरत होती है।

    तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम, तिरुपति (Tirumala Tirupati Devasthanam, Tirupati)

    तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में भी बहुत सी सुविधाएं ऐप के जरिए मौजूद रहती हैं। ऐप के जरिए यूजर स्पेशल एंट्री पास पा सकते हैं। ऐप में कई दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं। यूजर लॉग-इन कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Instagram पर जब बातें हों खास तो सुरक्षा का भी रखें ध्यान, ऐसे एनेबल करें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

    1st Gen iPhone Auction: टैटू आर्टिस्ट के पुराने आईफोन के लिए हर कोई बेकरार, 41 लाख रुपये का आंकड़ा हुआ पार

    comedy show banner
    comedy show banner