Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने भी पैसे खर्च कर लें, मगर Android में नहीं मिलेंगे iPhone के ये खास फीचर्स , यहां देखें लिस्ट

    भारत में कस्टमर्स आईफोन और एंड्रॉइड दोनों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हमेशा इन दोनों डिवाइस के यूजर्स के बीच एक प्रतिस्पर्धा रहती है। ऐसे में अक्सर ये सवाल सामने आता है कि कौन सा डिवाइस बेहतर है। मगर iOS यूजर्स को कुछ बेहतर फीचर्स मिलते हैंजो एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 23 Dec 2023 05:32 PM (IST)
    Hero Image
    Android में नहीं मिलेंगे iPhone के ये खास फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉइड और iOS के बीच हमेशा एक टक्कर बनी रहती है। आए दिन हमें ऐसी जानकारी मिलती है कि एंड्रॉइड और iOS दोनों समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए नए फीचर्स लाते रहते हैं। बता दें कि कुछ फीचर्स ऐसे हैं , जो iOS यूजर्स के लिए खास है, लेकिन एंड्रॉइड यूजर्स को नहीं मिलता है। आज हम ऐसे ही कुछ फीचर्स की बात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 17 के साथ एपल ने अपने कस्टमर्स के लिए कई खास फीचर्स पेश किए है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    फोकस फिल्टर

    iOS 17 के साथ एपल ने कस्टमर्स के लिए फोकस मोड को फोकस फिल्टर के साथ अपग्रेड किया है। ये फ़िल्टर आपके फोकस मोड के आधार पर यह निर्धारित करने में मदद करेगा कि कौन से नोटिफिकेशन, ईमेल और यहां तक कि संदेश को दिखाया जाएगा।

    वीडियो में लाइव टेक्स्ट

    iOS 17 के साथ आपको वीडियो में लाइव टेक्स्ट फीचर मिलता है। ये चलते वीडियो के साथ आपके वीडियो से टेक्स्ट को निकालता है। मगर एंड्रॉइड फोन टेस्ट में ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: किसी के लिए खतरा तो कहीं कॉम्पिटिशन बनी नई टेक्नोलॉजी, जानें AI के लिए कैसा रहा ये साल

    नेमड्रॉप

    नेमड्रॉप की मदद से जब आप एक आईफोन को दूसरे आईफोन के पास लाते हैं तो आपकी कॉन्टेक्ट डिटेल ऑटोमेटिकली पॉप अप हो जाएगी। इसे आप टैप करके वेरिफाई कर सकते हैं।

    बैटरी हेल्थ चेकअप

    iOS 17 के साथ बैटरी हेल्थ जांच कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस की बैटरी की स्थिति की जांच कर सकते है। ऐसा करने से आप सही समय पर अपने फोन की बैटरी या उसी बदलने का निर्णय ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- केवल 5011 रुपये में आपका हो सकता है Samsung का ये 60000 वाला फोन, बस करना होगा ये काम