Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूलर को जल्दी खराब कर देती हैं ये 5 बड़ी गलतियां, कहीं आप तो नहीं कर रहे इस तरह इस्तेमाल?

    Updated: Thu, 08 May 2025 08:00 PM (IST)

    अगर आप भी चाहते हैं कि आपका कूलर जल्दी खराब न हो तो ये 5 बड़ी गलतियां बिलकुल भी न करें। अगर आप भी कूलर इस्तेमाल करते वक्त इनमें से कोई गलती कर रहे हैं तो आपका कूलर जल्दी खराब हो सकता है। कुछ लोग तो कूलर को 24 घंटे लगातार इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से भी ये जल्दी खराब हो जाता है। चलिए जानें कौन-सी हैं वो गलतियां

    Hero Image
    कूलर को जल्दी खराब कर देती हैं ये 5 बड़ी गलतियां

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आ गई हैं और अब ऐसे में घर को ठंडा रखने के लिए काफी लोग कूलर या AC का इस्तेमाल करने लगे हैं। AC के मुकाबले कूलर एक सस्ता विकल्प है जिसे आज भी कई लोग AC से ज्यादा पसंद करते हैं। AC के मुकाबले कूलर बिजली की खपत भी कम करता है, जिससे आप पर बिजली बिल का बोझ भी नहीं पड़ता लेकिन क्या आप जानते हैं ये 5 बड़ी गलतियां आपके कूलर को बहुत जल्द खराब कर सकती है। जी हां, अगर आप भी कूलर इस्तेमाल करते वक्त इनमें से कोई गलती कर रहे हैं तो आपका कूलर जल्दी खराब हो सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे इस्तेमाल करना

    कुछ लोग तो कूलर को 24 घंटे लगातार इस्तेमाल करते हैं जिससे इसकी मोटर पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है, कई बार तो मोटर गर्म होकर खराब तक हो जाती है। वहीं इतना ज्यादा इस्तेमाल बिजली बिल भी बढ़ा सकता है। तो अब सवाल ये है कि आखिर एक दिन में कितनी देर कूलर का इस्तेमाल करें।

    दरअसल कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि कूलर को हर दिन 6 से 8 घंटे इस्तेमाल करने के बाद इसे 1 से 2 घंटे के लिए बंद जरूर करें। यानी आप एक ब्रेक देकर इसे घंटों तक फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

    वॉटर पंप सूखे में चलाना

    लगातार कूलर इस्तेमाल करने की वजह से कई बार टैंक का पानी खत्म हो जाता है जबकि कूलर और इसका वॉटर पंप फिर भी ऑन रहता है, जिससे इसका पंप बहुत जल्दी खराब हो सकता है क्योंकि ये पंप पानी के बिना ओवरहीट हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि कूलर का वॉटर पंप खराब हो इसलिए टाइम टाइम पर टैंक का वाटर लेवल जरूर चेक करें।

    वाटर टैंक क्लीन न करना

    कई बार वाटर टैंक क्लीन न करने की वजह से भी कूलर जल्दी खराब हो जाता है। कूलर के वाटर टैंक की रेगुलर सफाई करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसमें गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जो आगे चलकर बदबू और हेल्थ प्रोब्लेम्स का कारण बन सकते हैं। जबकि टैंक में मौजूद कचरा वॉटर पंप को खराब तक कर सकता है।

    मोटर और बियरिंग की ग्रीसिंग न करना

    अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर सालों-साल बिंदास चले तो इसके लिए कूलर की समय-समय पर ग्रीसिंग भी करवाएं। इससे आपका कूलर न तो जल्दी खराब होगा और न ही इससे कूलर ज्यादा शोर करेगा। यानी इससे आपको डबल फायदा होने वाला है।

    खराब वायरिंग को सही न करना

    इसके अलावा, कई बार खराब या ढीले तार भी कूलर को खराब कर सकते हैं, इसलिए उन्हें तुरंत किसी अच्छे टेक्नीशियन से ठीक करवा लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: कूलर नहीं दे रहा है ठंडी हवा तो करें ये 5 काम, AC जैसी फेंकने लगेगा हवा!