कूलर नहीं दे रहा है ठंडी हवा तो करें ये 5 काम, AC जैसी फेंकने लगेगा हवा!
अगर आप भी अपने घर में अब कूलर का इस्तेमाल करने लगे हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने कूलर से और भी ज्यादा ठंडी हवा ले सकते हैं। यहां हम आपको 5 बेस्ट टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आपका कूलर ही AC जैसी ठंडी हवा देने लगेगा। मोटर और पंप से लेकर इन कामों को एक बार जरूर कर लें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आ गई हैं और ऐसे में अब फिर एक बार घरों में कूलर का इस्तेमाल होने लगा है। अगर आप भी अपने घर में कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन कूलर अब पहले जैसी ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने कूलर से और भी ज्यादा ठंडी हवा ले सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस कुछ आसान टिप्स को फॉलो करने के बाद आपका कूलर फिर से AC जैसी ठंडी हवा देने लगेगा। चलिए इन 5 असरदार टिप्स पर एक नजर डालते हैं...
जाली और पैड्स को करें क्लीन
अगर आप भी कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब कूलर पहले जैसी ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो आप सबसे पहले इसकी जाली और पैड्स को क्लीन करें। ऐसा इसलिए क्योंकि धूल और गंदगी से एयर फ्लो में रुकावट आ जाती है। बेहतर ठंडी हवा के लिए टाइम-टाइम पर इसे क्लीन करते रहें।
कूलर में ठंडा पानी या बर्फ डालें
कूलर से ठंडी हवा लेने के लिए आप इसमें ठंडा पानी भरें या फिर पानी में थोड़ी बर्फ डाल दें। इससे कूलर जल्दी से ठंडी हवा देने लगेगा। अक्सर लोग कूलर में टंकी का गर्म पानी भर देते हैं जिसके बाद उस पानी को पैड्स से गुजरकर ठंडा होने में काफी टाइम लग जाता है। इसलिए भी कूलर काफी टाइम तक गर्म हवा फेंकता रहता है।
कूलर को खिड़की के पास रखें
कूलर को बंद रूम में रखने से बचें, इसकी जगह आप इसे खिड़की के पास रखें। कूलिंग के लिए फ्रेश एयर की जरूरत काफी ज्यादा होती है। अगर आप कूलर को खिड़की के पास रखते हैं तो आप खुद महसूस कर पाएंगे कि कूलर पहले से ज्यादा ठंड हवा देने लगा है।
कूलर के साथ फैन करें इस्तेमाल
बेहतर एयर सर्कुलेशन के लिए कूलर के साथ पंखा जरूर इस्तेमाल करें। इससे भी आपको कूलर बेहतर ठंडी हवा देगा। हालांकि ज्यादा स्पीड में फैन न इस्तेमाल करें। हो सके तो साथ में एक एग्जॉस्ट फैन भी इस्तेमाल करें। इससे कूलर भी जल्दी से रूम को ठंडा कर देगा।
मोटर या पंप जरूर करें चेक
कभी-कभी कूलर में लगी मोटर या पंप सही से काम नहीं करते जिसकी वजह से भी कूलर ठंडी हवा नहीं देता है। इसलिए इन दोनों को जरूर चेक कर लें। साथ में यह भी चेक करें कि पंप सही से कूलर के पैड्स तक पानी पहुंचा रहा है या नहीं। साथ ही कूलर में हमेशा अच्छी क्वालिटी के ही कूलिंग पैड्स का इस्तेमाल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।