Telecom Rule: आपके आधार कार्ड पर कितने सिम हुए हैं जारी? कहीं अपराधी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल? ऐसे जानें
New Telecom Rule आजकल अनजान लोगों द्वारा दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड पर मोबाइल SIM कार्ड इशू करने के मामले बढ़ रहे हैं। ये SIM कार्ड्स क्रिमिनल्स द्वारा फाइनेंशियल क्राइम्स को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड (SIM card on Adhaar) इशू हुए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (DoT) के रेगुलेशन के मुताबिक, आप अपने नाम पर मैक्जिम नौ मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। नया सिम कार्ड खरीदते समय एड्रेस का वैलिड प्रूफ और आइडेंटिफिकेशन प्रूफ जरूरी होता है। आधार कार्ड एक कानूनी दस्तावेज है जिसे टेलीकॉम कैरियर नए सिम कार्ड देते समय एक्सेप्ट करते हैं। हालांकि, फाइनेंशियल क्राइम करने के लिए किसी और की आधार डिटेल को गलत तरीके से इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने एक नया प्लेटफॉर्म (New Telecom Rule), टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAF-COP) स्थापित किया है, जो आपको यह देखने की इजाजत देता है कि आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल फोन जुड़े हैं। आइए जानते हैं इस तरीके के बारे में।
आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड्स हुए हैं इशू? (SIM card on Adhaar)
DoT एक पोर्टल रन करता है जहां आप ये चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं। आप tafcop.dgtelecom.gov.in (संचार साथी) पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं और आप किसी भी खोए या चोरी हुए मोबाइल डिवाइस को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
सिम कार्ड जारी करने की जांच की आवश्यकता को समझना इसलिए जरूरी है:
SIM कार्ड्स का रजिस्ट्रेशन किसी की प्राइवेसी और देश के नेशनल सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करता है। लॉ एन्फोर्समेंट ऑर्गनाइजेशन्स मोबाइल नंबर्स को आपकी आइडेंटिटी से कनेक्ट करके क्रिमिनल एक्टिविटी की इन्वेस्टिगेशन करने, कम्युनिकेशन्स को मॉनिटर करने और पॉसिबल थ्रेट्स को रोकने के लिए एक वैल्यूएबल टूल हासिल करते हैं। इसके अलावा, आधार कार्ड फ्रॉड के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं, जिससे यह जरूरी हो जाता है कि हम किसी को भी आधार से रिलेटेड कोई भी जानकारी डिस्क्लोज न करें।

SIM कार्ड खरीदने के लिए, आपको सबसे पहले अपना वैलिड आधार कार्ड प्रेजेंट करना होगा, और उसके बाद ही आपके नाम पर एक SIM कार्ड सप्लाई किया जाएगा। हालांकि, अनजान लोगों द्वारा दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड पर मोबाइल SIM कार्ड इशू करने के मामले बढ़ रहे हैं। ये SIM कार्ड्स क्रिमिनल्स द्वारा फाइनेंशियल क्राइम्स को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसलिए, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपका आधार एक्सक्लूसिवली आपके नंबर से जुड़ा हो और किसी दूसरे स्कैमर द्वारा इस्तेमाल न किया जा रहा हो।
आधार पर सिम कार्ड की जांच करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका:
आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं, इन स्टेप्स को फॉलो करें
- www.sancharsathi.gov.in पर संचार साथी वेबपेज पर जाएं।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन्स होंगे।
- अपने मोबाइल कनेक्शन के बारे में जानने के वही ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको एक नए पेज पर भेजा जाएगा।
- फिर अपना दस अंकों का मोबाइल फ़ोन नंबर एंटर करें।
- फिर कैप्चा कोड टाइप करें।
- फिर अपना OTP एंटर करें।
- इसके बाद आपको एक बार फिर एक नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
- इसी पेज पर आपको आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल फोन की लिस्ट मिल जाएगी।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।