Surya Grahan 2025 Live: साल का आखिरी सूर्यग्रहण कब और कैसे देखें स्मार्टफोन पर लाइव
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने जा रहा है। यह ग्रहण पितृपक्ष की समाप्ति और महालया के दिन पड़ रहा है। एस्ट्रोलॉजर्स का मानना है कि इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव दूरगामी होगा। एस्ट्रोनॉमर्स के मुताबिक सूर्य ग्रहण रात 10 बजकर 39 मिनट से शुरू होने जा रहा और अगले दिन 22 सितंबर की भोर 3 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025 Live) आज यानी रविवार 21 सितंबर को लगने जा रहा है। खास बात यह है कि यह ग्रहण पितृपक्ष की समाप्ति और महालया के दिन पड़ रहा है। एस्ट्रोलॉजर्स का मानना है कि इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव दूरगामी होगा। एस्ट्रोनॉमर्स के मुताबिक सूर्य ग्रहण रात 10 बजकर 39 मिनट से शुरू होने जा रहा और अगले दिन यानी 22 सितंबर की भोर 3 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगा। इस तरह यह ग्रहण करीब 5 घंटे तक चलेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन, लैपटॉप या टीवी के जरिए आप इस ग्रहण के हर स्टेप को देख सकते हैं।
क्या भारत में दिखाई देगा सूर्यग्रहण?
जानकारी के अनुसार इस बार भारत में सूर्य ग्रहण भारत में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नहीं देगा। हालांकि ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार इसका असर रहेगा। ग्रहण से 12 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाएगा। ग्रहण खत्म होने के बाद ही नवरात्र 2025 का शुभारंभ भी होने जा रहा है। मां दुर्गा की उपासना और दुर्गा पूजा की शुरुआत इसी दिन होने वाली है। जबकि इस साल दशहरा 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
स्मार्टफोन पर देख सकते हैं सूर्यग्रहण
भले ही देश में यह ग्रहण दिखाई न दे, लेकिन आप इसे ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं। सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग Timeanddate के YouTube चैनल पर उपलब्ध होगी। आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टीवी के जरिए ग्रहण के हर स्टेप को देख सकेंगे।
स्मार्टफोन यूजर्स इन बातों का रखें ध्यान
- सूर्यग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए अपने डिवाइस को पहले से फुल चार्ज कर लें।
- बेहतर एक्सपीरियंस के लिए वाई-फाई या फास्ट इंटरनेट कनेक्शन का यूज करें।
- हेडफोन या ईयरफोन का यूज करें, इससे ऑडियो एक्सपीरियंस भी और बेहतर हो।
- चाहें तो आप लाइव सूर्यग्रहण को रिकॉर्ड करके बाद में भी देख सकते हैं।
- व्हाट्सऐप/मैसेज नोटिफिकेशन बार-बार पॉपअप होंगे तो एक्सपीरियंस खराब हो सकता है।
- डार्क रूम में सूर्यग्रहण देखने के लिए डार्क मोड और ब्राइटनेस एडजस्ट कर लें इससे आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।