इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके डिलीट कर सकते हैं अपना ZOOM अकाउंट
बीते गुरुवार को गृह मंत्रालय ने ZOOM वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप को असुरक्षित बताते हुए इसके इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइंस जारी किए थे। (फोटो साभार- ZOOM)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के दौरान ZOOM वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप काफी लोकप्रिय हुआ है। जनवरी 2020 से लेकर अब तक दुनियाभर में इस ऐप को करोड़ों बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप के लोकप्रिय होते ही यह ऐप विवादों में भी घिर गया है। पिछले दिनों इस ऐप के जरिए कई यूजर्स की निजी जानकारियां, आईडी, पासवर्ड आदि ऑनलाइन लीक हो गए थे। जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस ऐप को असुरक्षित करार दिया है।
गृह मंत्रालय ने साथ ही इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए एडवाइजरी जारी किए, जिसमें इसके इस्तेमाल करने से पहले कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने के निर्देश दिए गए थे। अगर, आप भी इस असुरक्षित ऐप में अपना अकाउंट बना चुके हैं और अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। ZOOM ऐप फ्री यानि की बेसिक और प्रीमियम यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। बेसिक यूजर्स एक बार में 100 लोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते हैं, जबकि प्रीमियम अकाउंट यूजर्स एक साथ 500 लोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर सकते हैं।
बेसिक यूजर्स इस तरह डिलीट करें अपना अकाउंट
- सबसे पहले ZOOM वेब पोर्टल पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग-इन करें।
- इसके बात अकाउंट मैनेजमेंट पर क्लिक करें और अकाउंट प्रोफाइल में जाएं।
- इसके बाद अकाउंट टर्मिनेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अकाउंट टर्मिनेट ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने ZOOM अकाउंट को टर्मिनेट करना चाहते हैं, इसकी वजह से आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो सकता है। आपको कंफर्म करने के लिए YES पर क्लिक करना होगा।
- आप YES पर क्लिक करके अपने ZOOM अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
प्रीमियम यूजर्स के लिए अकाउंट डिलीट करने के स्टेप्स
- अगर आप एक पेड या प्रीमियम यूजर्स हैं तो आपको भी ZOOM वेब पोर्टल पर जाकर लॉग-इन या साइन-इन करना होगा।
- इसके बाद अकाउंट मैनेजमेंट में जाकर बिलींग ऑप्शन पर क्लिक करें।
- बिलींग ऑप्शन में जाकर करेंट प्लान्स टैप पर क्लिक करके कैंसिल सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका सब्सक्रिप्शन ऑटोमैटिक रिन्यू नहीं हो सकेगा।
- इसके बाद ओपन हुए डायलॉग बॉक्स में कैंसिल सब्सक्रिप्शन को कंफर्म कर दें।
इसके बाद आपके फीडबैक लिया जाएगा कि आप क्यों अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना चाहते हैं? आप दिए गए उत्तर में से किसी एक को चुन कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका प्लान कैंसिल हो जाएगा। इसके बाद आप एक बेसिक यूजर ही रह जाते हैं। फिर ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।