Starlink 3.0: कंपनी कर रही बड़ी तैयारी, सीधे 10 गुना बढ़ जाएगी स्पीड; भारत को भी मिलेगा फायदा
Starlink को भारत में लॉन्च के लिए सरकार से हरी झंडी मिल गई है। ये सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस जल्द शुरू होगी। इस बीच जानकारी मिली है कि कंपनी एक बड़ा अपग्रेड प्लान कर रही है जिससे इंटरनेट स्पीड मौजूदा स्पीड से 10 गुना तेज होगी। ये लेटेस्ट सैटेलाइट 2026 में लॉन्च होंगे। ये खासकर रूरल एरियाज में कनेक्टिविटी को बूस्ट करेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Starlink को भारत में जल्द लॉन्च होने की मंजूरी मिल चुकी है। हाल ही में खबर आई कि कंपनी एक बड़ा अपग्रेड प्लान कर रही है, जिससे इंटरनेट स्पीड मौजूदा स्पीड से 10 गुना तेज होगी। इसके लिए लेटेस्ट सैटेलाइट्स 2026 में लॉन्च होंगे। इसे अनऑफिशियली Starlink 3.0 कहा जा रहा है, क्योंकि स्पीड और फीचर्स में बड़ा डिफरेंस होगा। खास तौर पर, Starlink 3.0 भारत के रूरल एरियाज में बड़ा इम्पैक्ट डालेगा।
Starlink ने अब तक क्या किया?
Starlink 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है और 6 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स को सर्विस देता है। भारत में इसका एक्सपांशन लंबे समय से पेंडिंग था। अब, मौजूदा डेवलपमेंट्स के साथ, उम्मीद है कि Starlink इस साल के अंत तक भारत में सर्विस शुरू कर देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Starlink को भारत सरकार से Gen1 सैटेलाइट नेटवर्क ऑपरेट करने की मंजूरी मिल चुकी है, जो 2030 तक वैलिड है।
Starlink प्लान प्राइस, इंटरनेट स्पीड और बाकी डिटेल्स
भारत में Starlink की ऑफिशियल प्राइस अभी अनाउंस नहीं हुई है। लेकिन रूमर्स के मुताबिक, Starlink किट की सेटअप कॉस्ट 33,000 होगी, और मंथली रिचार्ज 3,300 रुपये से 4,200 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, असली कीमत और बाकी डिटेल स्टारलिंक की भारत की लॉन्चिंग के बाद भी सामने आएंगे। लॉन्चिंग इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक संभव है।
Starlink सैटेलाइट इंटरनेट 25Mbps से 220Mbps की स्पीड देता है और भारत में भी यही स्पीड मिलने की उम्मीद है। शुरू में ये 600 से 700Gbps की डेटा कैपेसिटी ऑफर करेगा। भले ही स्पीड अर्बन एरियाज की तुलना में कुछ खास न हो, लेकिन रूरल एरियाज के लिए इसका नेटवर्क रेंज गेम-चेंजर होगा, क्योंकि वहां स्टेबल और कंसिस्टेंट इंटरनेट मिलेगा। उम्मीद है कि थर्ड-जेनरेशन Starlink 1Tbps तक डाउनलिंक कैपेसिटी देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।