सैमसंग से पहले अब इस कंपनी ने पेश किया अपना ट्राई-फोल्ड फोन, ऐसा है डिजाइन
Tecno ने Phantom Ultimate G Fold Concept ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च किया है जिसमें डुअल-हिंज मैकेनिज्म और 9.94-इंच डिस्प्ले है। ये G-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh से बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसके बारे में दावा किया गया है कि ये दुनिया का सबसे पतला ट्राई-फोल्ड फोन है अनफोल्डेड स्टेट में इसकी थिकनेस 3.49mm है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Tecno ने गुरुवार को Phantom Ultimate G Fold Concept ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट फोन लॉन्च किया। इस लेटेस्ट फोन में इनवर्ड-फोल्डिंग डुअल-हिंज मैकेनिज्म है और अनफोल्डेड स्टेट में 9.94-इंच डिस्प्ले है। Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept में G-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन है और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। ट्राई-फोल्ड की बैटरी 5,000mAh से ज्यादा की है। Tecno का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अभी कॉन्सेप्ट डिवाइस ही रहेगा। Huawei Mate XT Ultimate अभी दुनिया में इकलौता ट्राई-फोल्ड फोन है जो बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Transsion Holdings की सब्सिडियरी ने अपने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की कमर्शियल उपलब्धता का ऐलान नहीं किया है। Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2026 में शोकेस करने की कंफर्मेशन मिली है।
Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept का फोल्डेबल स्क्रीन तीन हिस्सों में बंटा है, जैसा Samsung के रूमर्ड ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में है। इसमें G-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन है। इसका बड़ा इनर स्क्रीन दो स्टेप्स में अंदर फोल्ड होता है और Tecno का कहना है कि ये डिजाइन फोल्डेड स्टेट में स्क्रीन को स्क्रैच और डैमेज से बचाता है। सेकेंडरी कवर डिस्प्ले नॉर्मल स्मार्टफोन स्क्रीन की तरह काम करता है।
इसमें कस्टम-डिजाइन्ड डुअल-हिंज सिस्टम है, जिसमें एक छोटा वाटरड्रॉप हिंज और एक बड़ा प्राइमरी हिंज है। फोल्डेड स्टेट में, छोटा हिंज स्क्रीन के राइट साइड को अंदर फोल्ड करने देता है, जैसा बुक-स्टाइल फोल्डेबल में होता है। फिर बड़ा हिंज बाकी हिस्से को इसके ऊपर फोल्ड करता है। Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept में सेल्फ-लॉकिंग सिस्टम है जो डिवाइस को फोल्डेड स्टेट में गैपलेस और सिक्योर रखता है।
Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept का मेन डिस्प्ले अनफोल्डेड स्टेट में 9.94-इंच का है। बड़ा हिंज एक कस्टम डुअल-कैम सेटअप को सपोर्ट करता है जो मल्टी-एंगल होवरिंग देता है, यानी यूजर इसे अलग-अलग एंगल्स पर ओपन रख सकते हैं। इससे डिवाइस पार्शियली फोल्डेड स्टेट में भी काम कर सकता है।
Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept की थिकनेस फोल्डेड स्टेट में 11.49mm है। अनफोल्डेड स्टेट में ये 3.49mm है और Tecno का दावा है कि ये इसे दुनिया का सबसे पतला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन बनाता है। तुलना में, Huawei Mate XT Ultimate Design अनफोल्डेड में 3.6mm है।
Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept का चिपसेट अभी ब्रांड ने रिवील नहीं किया है। कहा जा रहा है कि इसमें 'हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट' है। इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। बैटरी कैपेसिटी 5,000mAh से ज्यादा होने की कंफर्मेशन है। फोन का हिंज 2000MPa स्टील से बना है और बैक कवर टाइटन फाइबर से। Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept में कई AI-बेस्ड फीचर्स हैं और इसमें Tecno का इन-हाउस AI असिस्टेंट, Ella भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।