Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Split AC से कमरे के अंदर टपक रहा है पानी? जानिए वजह और कैसे करें ठीक

    Updated: Sun, 04 May 2025 07:00 PM (IST)

    क्या आपके घर में लगे Split AC से भी कमरे के अंदर पानी टपक रहा है तो चलिए पहले इसके पीछे की वजह जान लेते हैं। ये समस्या काफी आम है लेकिन इसे इग्नोर करना आगे चलकर AC को खराब भी कर सकता है। कभी कभी AC की ड्रेन पाइप में गंदगी होने की वजह से ऐसी समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। चलिए इसके बारे में जानें

    Hero Image
    Split AC से कमरे के अंदर टपक रहा है पानी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिन बारिश पड़ने से गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली लेकिन एक बार फिर बारिश के बाद गर्मी बढ़ गई है जिससे फिर से घरों में AC ऑन हो गए हैं। इस गर्मी के मौसम में Split AC काफी राहत देता है, लेकिन कई बार ये ऐसे मौसम में परेशानी की वजह भी बन जाता है। जी हां, कई बार AC से ही कमरे के अंदर पानी टपकने लगता है। ये समस्या काफी आम है लेकिन इसे इग्नोर करना आगे चलकर AC को खराब भी कर सकता है। वहीं, अगर आपके Split AC से भी पानी टपक रहा है, तो टेंशन न लें। आज हम आपको इसे ठीक करने का आसान तरीका बताएंगे। चलिए पहले इसके पीछे की वजह जान लेते हैं और फिर इसे ठीक करने के आसान तरीका भी जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत इंस्टॉलेशन

    अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि AC की इनडोर यूनिट जब सही एंगल पर इंस्टॉल नहीं होती तो इससे पानी अंदर की तरफ ही गिरने लगता है। इसलिए इंस्टॉलेशन के दौरान यह जरूर अच्छे से देखें कि यूनिट बिल्कुल सीधी है या नहीं और ड्रेन लाइन सही से फिट की गई है या नहीं।

    ड्रेन लाइन में गंदगी

    कभी कभी AC की ड्रेन पाइप में गंदगी होने की वजह से भी AC घर के अंदर पानी फेंकने लगता है। इसलिए टाइम टू टाइम ड्रेन पाइप को पानी के प्रेशर से क्लीन जरूर करें ताकि ब्लॉकेज न हो और पानी आसानी से बाहर निकल जाए।

    गंदा एयर फिल्टर

    इसके अलावा Split AC से पानी टपकने की एक और कारण गंदा एयर फिल्टर भी हो सकता है। जी हां, जब फिल्टर में गंदगी जम जाती है, तो यह एयर फ्लो को ब्लॉक करने लगता है जिससे कूलिंग कॉइल पर कभी कभी बर्फ भी जम जाती है और फिर जब ये बर्फ पिघलती है तो कमरे के अंदर पानी गिरने लगता है। इसलिए महीने में दो बार फिल्टर जरूर साफ करें।

    सर्विसिंग

    कुछ लोग AC की रेगुलर सर्विसिंग नहीं करवाते जिसकी वजह से भी ऐसी समस्या देखने को मिलती है। कॉइल्स में लीकेज या इनडोर यूनिट खराब होने से भी पानी AC में रिसने लगता है। इसलिए साल में कम से कम दो बार AC की अच्छे से सर्विस जरूर करवाएं।

    टेक्नीशियन की लें हेल्प

    अगर इन सभी कामों को करने के बाद भी आपको समस्या आ रही है तो बेहतर होगा कि आप किसी प्रोफेशनल AC टेक्नीशियन से हेल्प लें। वो AC को अच्छे से चेक करेंगे। कभी कभी कोई इंटरनल डैमेज भी AC से पानी टपकने की वजह बन जाता है।

    यह भी पढ़ें: AC का फिल्टर कितने दिन बाद करना चाहिए साफ? जानिए सही समय और तरीका