Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Smartwatches: केवल 1500 रुपये के बजट में आती हैं ये बेस्ट स्मार्टवॉच, बहुत खास है ये लिस्ट

    Updated: Wed, 29 May 2024 08:00 AM (IST)

    अगर आप एक ऐसा स्मार्टवॉच की तलाश में है जिसकी कीमत 1500 रुपये से कम हो। मगर इसमें कुछ खास फीचर्स होने चाहिए। इस लिस्ट में फास्ट्रैक नॉइज और फॉयरबोल्ट जैसे ब्रांड्स शामिल है। यहां हम आपको बताएंगे कि कौन सी डिवाइस किस कारण से खास है। इस डिवाइस की कीमत 999 से लेकर 1500 रुपये के अंदर तय की है।

    Hero Image
    केवल 1500 रुपये के बजट में आती हैं ये बेस्ट स्मार्टवॉच

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में स्मार्टवॉच मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। लगातार कंपनियां अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखते नए डिवाइस लाती रहती है। ऐसे में अगर आप एक नई स्मार्टवॉच खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी कीमत 1500 रुपये से कम है तो हम आपके लिए ऐसे स्मार्टवॉच की लिस्ट लाए है, जो बहतरीन फीचर के साथ आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिस्ट में बेहतरीन बैटरी, डिस्प्ले और लुक वाले स्मार्टवॉच को जोड़ा गया है। इस लिस्ट में फास्ट्रैक, नॉइज और फॉयरबोल्ट जैसे ब्रांड्स शामिल किए गए है।

    फास्ट्रैक लिमिटलेस एफएस1+ स्मार्टवॉच ( Fastrack Limitless FS1+ Smartwatch)

    • इस डिवाइस की कीमत 1499 रुपये है और आप इसे अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं। ये डिवाइस हर मायने में एक बेहतर विकल्प है।
    • FS1+ स्मार्टवॉच में सबसे बड़ा 2.01 इंच अल्ट्रावीयू डिस्प्ले मिलता है, जिसको 950nits की पीक ब्राइटनेस, सिंगलसिंक बीटी कॉलिंग, नाइट्रो फास्ट चार्जिंग और 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें - Instagram New Feature: दोस्तों से पहले मिलेगा इंस्टाग्राम के नए फीचर का मजा, बस करना होगा ये काम

    नॉइज पल्स 2 मैक्स (Noise Pulse 2 Max)

    • इस डिवाइस में बेहतरीन बैटरी मिलती है। हम नॉइज पल्स 2 मैक्स की बात कर रहे हैं, जिसमें 1.85 इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्ट वॉच, 10 दिन की बैटरी मिलती है।
    • नॉइज़ पल्स 2 मैक्स एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों बैटरी लाइफ देती है। यह उन यूजर्स की जरूरतों को पूरा करता है, जो लंबे समय तक बैटरी का इस्तेमाल करता है।
    • इस डिवाइस की कीमत 1299 रुपये है, जो अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

    फायर-बोल्ट लुमोस स्टेनलेस स्टील लक्जरी स्मार्टवॉच (Boltt Lumos Stainless Steel Luxury Smartwatch)

    • अगर आप एक ऐसी डिवाइस खोज रहे हैं, जो डेली यूज के लिए बेस्ट है तो फायर-बोल्ट लुमोस स्टेनलेस स्टील लक्जरी स्मार्टवॉच एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
    • फायर-बोल्ट लुमोस स्टेनलेस स्टील लक्ज़री स्मार्ट वॉच में एक बड़ा 1.91 डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट और व्यापक 100+ स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं।
    • कीमत की बात करें तो इसे अमेजन पर 1,499 रुपये में उपलब्ध है।

    नॉइस विविड कॉल 2 स्मार्टवॉच (Noise Vivid Call 2 Smart Watch)

    • अगर आप एक ऐसी डिवाइस खोज रहे हैं, जिसमें बेहतरीन आईपी लेवल हो तो नॉइस विविड कॉल 2 स्मार्टवॉच एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
    • इसमें 1.85 इंच एचडी डिस्प्ले, बीटी कॉलिंग, IP68 वॉटरप्रूफ सर्विस के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, स्लीप ट्रैकिंग और रोजमर्रा पहनने के लिए आरामदायक डिजाइन की सुविधा भी है।
    • इसकी कीमत केवल 999 रुपये है, जिसे अमेजन पर पेश किया गया है।

    फायर-बोल्ट सोलेस लक्जरी स्टेनलेस स्टील स्मार्टवॉच ( Fire-Boltt Solace Luxury Stainless Steel Smart Watch)

    • ये डिवाइस स्टाइलिश लुक के साथ आता है, जिसमें 1.32 इंच का डिस्प्ले मिलता है।
    • इसमें गोल्ड फिनिश, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और 360 हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें कई एडवांस फीचर पेश किया जाता है।
    • इस डिवाइस की कीमत 1,699 रुपये है, लेकिन इस पर डिकाउंट दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें -पेटीएम, फोनपे और गूगल पे को टक्कर देगा Adani Group, अपना UPI पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी