Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Tips: कबाड़ फोन भी हो जाएगा नए जैसा, फ्री में ऐसे ठीक करें डिवाइस का स्पीकर

    फोन की खरीदारी बार-बार नहीं की जा सकती है। यह एक ही बार का बड़ा खर्चा होता है। ऐसे में ज्यादातर समय इस्तेमाल होने वाले इस डिवाइस को लेकर किसी भी तरह की खामी आना मतलब एक बड़ा खर्चा सर आ जाना। इसी कड़ी में कई बार महंगे से महंगे स्मार्टफोन में स्पीकर को लेकर परेशानी आने लगती है। आप बिना सर्विस सेंटर जाए फोन ठीक कर सकते हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 12 Feb 2024 11:40 AM (IST)
    Hero Image
    Smartphone Tips: कबाड़ फोन भी हो जाएगा नए जैसा, ऐसे करें स्पीकर ठीक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज के समय में हर दूसरे यूजर की बड़ी जरूरत है। फोन की खरीदारी बार-बार नहीं की जा सकती है। यह एक ही बार का बड़ा खर्चा होता है।

    ऐसे में ज्यादातर समय इस्तेमाल होने वाले इस डिवाइस को लेकर किसी भी तरह की खामी आना मतलब एक बड़ा खर्चा सर आ जाना।

    इसी कड़ी में कई बार महंगे से महंगे स्मार्टफोन में स्पीकर को लेकर परेशानी आने लगती है। लंबे समय तक स्पीकर से धीमी आवाज आना किसी भी यूजर को फोन बदलने पर मजबूर कर सकता है।

    अगर हम कहें कि बिना सर्विस सेंटर जाए आप फ्री में अपना फोन का स्पीकर ठीक कर सकते हैं। जी हां, कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए तो घर पर ही फोन का स्पीकर नए जैसा हो सकता है।

    ऐसे करें फोन का स्पीकर ठीक

    फोन की करें सफाई

    कई बार फोन के स्पीकर में धूल-मिट्टी गंदगी जमा हो जाती है। समय के साथ फोन के स्पीकर पर इस तरह की गंदगी जमना आम बात है।

    ऐसे में फोन का स्पीकर कॉटन बड और टुथपिक की मदद से साफ कर सकते हैं। यहां चेक करें कैसे करें फोन की क्लीनिंग

    फोन की वॉल्यूम सेटिंग करें चेक

    स्पीकर से कम आवाज आ रही है तो फोन को अनलॉक करने के साथ ही वॉल्यूम को फुल बढ़ा लें।

    इसके बाद भी आवाज कम लग रही है तो वॉल्यूम सेटिंग्स में जाकर वॉल्यूम फुल करें। यहां आपको रिंगटोन, मीडिया, अलार्म, नोटिफिकेशन के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं।

    ब्लूटुथ सेटिंग करें चेक

    कई बार फोन किसी दूसरे ऑडियो डिवाइस से कनेक्टेड रह जाता है। ऐसे में फोन की ब्लूटुथ सेटिंग चेक की जा सकती है। चेक कर लें कि फोन किसी दूसरे डिवाइस से कनेक्टेड न हो।

    वॉल्यूम बूस्टर ऐप कर सकते हैं ट्राई

    फोन पुराना हो गया है और अभी नया फोन नहीं खरीदना चाहते हैं तो वॉल्यूम बूस्टर ऐप की मदद ले सकते हैं। फोन में वॉल्यूम बूस्टर ऐप की मदद से स्पीकर की धीमी आवाज ठीक की जा सकती है।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर नहीं करेगा कोई परेशान, बिना ऐप खोले चुटकियों में ब्लॉक करें अब अनजान नंबर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें