Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone की सफाई के लिए भूल कर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, क्लीनिंग के लिए अपनाएं ये तरीका

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 08:42 PM (IST)

    स्मार्टफोन को एक बार खरीद लेने के बाद महीनों और सालों तक इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में डिवाइस की सफाई भी मायने रखती है। ऐसे में स्मार्टफोन को क्लीन करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए। कई बार यूजर को डिवाइस की सफाई का सही तरीका मालूम नहीं होता और वह फोन की सफाई के लिए गलत चीजों का इस्तेमाल कर बैठता है।

    Hero Image
    Smartphone की सफाई के लिए भूल कर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन को एक बार खरीद लेने के बाद महीनों और सालों तक इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में डिवाइस की सफाई भी मायने रखती है। ऐसे में स्मार्टफोन को क्लीन करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • स्मार्टफोन को क्लीन करने के लिए कौन-से टूल्स का करना चाहिए इस्तेमाल- कॉटन स्वैब, पेपर टॉवल, टूथपिक, माइक्रोफाइबर क्लोथ
    • स्मार्टफोन को क्लीन करने के लिए कौन-से टूल्स का नहीं करना चाहिए इस्तेमाल- सेफ्टी पिन, सुई, ईयरिंग्स, वेट वाइप्स, एल्कोहल, लिक्विड क्लीनर, तेज धारदार हथियार, गीला कपड़ा, मेटल, टूथब्रश

    स्मार्टफोन को कैसे करें क्लीन

    स्मार्टफोन की स्क्रीन और दूसरे पार्ट्स की सफाई के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। माइक्रोफाइबर कपड़े से फोन के पार्ट्स की सफाई करते हैं तो डिवाइस की स्क्रीन पर स्क्रैच आने का खतरा नहीं होता है।

    डिवाइस ड्राई कपड़े से साफ नहीं हो रहा है तो गर्म पानी से कपड़े को हल्का गीला कर, पानी निचोड़ लेने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा कर रहे हैं तो पहले से ज्यादा सावधानी बरतने की भी जरूरत होगी। ध्यान रहे स्मार्टफोन के पोर्टस को इससे कोई नुकसान न पहुंचे।

    स्मार्टफोन के पोर्टस् को कैसे करें क्लीन

    स्मार्टफोन को क्लीन करने के दौरान डिवाइस के पोर्ट्स का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। स्मार्टफोन के पोर्टस डिवाइस का नाजुक पार्ट्स होते हैं ऐसे में पोर्ट्स को क्लीन करने का एक खास तरीका ही होना चाहिए-

    • सबसे पहले स्मार्टफोन के पोर्ट्स पर जमी गंदगी को हटाने के लिए टूथपिक को इनसर्ट करना होगा।
    • अब टूथपिक के शार्प वाले हिस्से से पोर्ट को सर्कुलर मोशन में क्लीन करना होगा।
    • जमी हुई गंदगी को धीरे-धीरे कर बाहर करना होगा।
    • दूसरी बार में क्लीनिंग के लिए टूथपिक के साथ कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करना होगा।
    • कॉटन स्वैब वाले टूथपिक से भी डिवाइस के पोर्ट को सर्कुलर मोशन में क्लीन करना होगा।
    • पोर्ट से सारी गंदगी निकल जाने तक इसी तरीके से क्लीनिंग कर सकते हैं।