Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Tips: पलक झपकते ही बदल जाएगा नजारा; डिस्प्ले पर थ्री फिंगर ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 10:00 PM (IST)

    Smartphone Tips क्या आप भी उन स्मार्टफोन यूजर्स में से हैं जो एक साथ फोन पर कई ऐप्स का इस्तेमाल करने के आदी होते हैं। हालांकि ऐसा करना एक स्मार्टफोन यूजर की जरूरत भी होती है। कई बार एक ही स्क्रीन पर दो ऐप्स का इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस होती है ऐसे में ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर बैक बटन पर टैप कर रिसेंट ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं।

    Hero Image
    Smartphone Tips: एक समय में दो ऐप्स का इस्तेमाल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी उन स्मार्टफोन यूजर्स में से हैं जो एक साथ फोन पर कई ऐप्स का इस्तेमाल करने के आदी होते हैं। हालांकि, ऐसा करना एक स्मार्टफोन यूजर की जरूरत भी होती है।

    कई बार एक ही स्क्रीन पर दो ऐप्स का इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस होती है, ऐसे में ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर बैक बटन पर टैप कर रिसेंट ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं।

    ये तरीका पुराना और ज्यादा समय लगने वाला होता है। स्मार्टफोन यूजर की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए एंड्रॉइड फोन में एक खास सेटिंग की सुविधा मिलती है।

    फोन में एक समय पर दो ऐप्स का इस्तेमाल

    दरअसल, स्मार्टफोन यूजर डिवाइस की स्क्रीन पर एक समय में दो ऐप्स का इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे एक ही स्क्रीन को दो हिस्सों में बांट कर किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉइड फोन में यूजर को स्प्लिट स्क्रीन सेटिंग मिलती हैं। इस सेटिंग को इस्तेमाल कर एक स्क्रीन पर आधे-आधे हिस्से में दो ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Smartphone Tips: घर पहुंचते ही तुरंत ऑन हो जाएगा Smartphone, खुद-ब-खुद हट जाएगा डिवाइस पर लगा लॉक

    कैसे इनेबल करें स्प्लिट स्क्रीन सेटिंग

    • स्प्लिट स्क्रीन सेटिंग को इनेबल करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग पर आना होगा।
    • अब Convenience tools पर आना होगा।
    • अब Split Screen पर टैप करना होगा।
    • इसके बाद Split Screen के टोगल को ऑन करना होगा।
    • ऑन होने पर यह ग्रीन कलर में बदल जाएगा।
    • इसी के साथ नीचे Swipe up with 3 fingers to enable Split screen के टोगल को भी ऑन करना होगा।

    Split screen सेटिंग का ऐसे करें इस्तेमाल

    Split screen सेटिंग इनेबल करने के बाद जरूरत के समय फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जब भी किसी एक ऐप पर काम कर रहे हों और दूसरे ऐप को इस्तेमाल करना चाह रहे हों, तुरंत थ्री फिंगर का इस्तेमाल करना होगा।

    डिस्प्ले पर थ्री फिंगर को ऊपर की ओर ले जाएं। ऐसा करने के साथ स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जाएगी। इसके बाद दूसरे ऐप के आइकन पर टैप कर दो ऐप्स एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।