Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone की परफॉर्मेंस चेक करने का ये है सबसे आसान तरीका, Step-by-Step जानें पूरा प्रोसेस

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 11:16 AM (IST)

    क्या आप भी अपने फोन की रियल परफॉर्मेंस जानना चाहते हैं? तो आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप ये पता कर सकते हैं और ये जान सकते हैं कि आपका डिवाइस कितना हैवी काम आसानी से झेल सकता है। इसे चेक करने का प्रोसेस काफी आसान है और इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    इन तरीकों से आप फोन की परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस से आज कई काम मिनटों में हो जाते हैं। मीलों दूर बैठे किसी शख्स से बात करनी हो या किसी को पैसे भेजने हों या फिर कोई सामान ऑर्डर करना हो। ये डिवाइस आज कई काम आसान कर रहा है। AI फीचर्स ने तो इन डिवाइस को और भी ज्यादा पावरफुल बना दिया है लेकिन क्या आप जानते हैं आपका फोन कितना पावरफुल है? तो आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने डिवाइस की रियल परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं और ये जान सकते हैं कि आपका डिवाइस कितना हैवी काम आसानी से झेल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इसे चेक करने के लिए आप दो काम कर सकते हैं। पहले आप इसका पता अपने डिवाइस की सेटिंग के जरिए लगा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर बैटरी और डिवाइस केयर में जाना होगा। यहां से आप फोन की मेमोरी और परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं या फिर आप AnTuTu जैसे बेंचमार्किंग ऐप्स का यूज करके भी ये जान सकते हैं कि आपका फोन कितना ज्यादा पावरफुल है। चलिए फोन की परफॉर्मेंस चेक करने का तरीका जानें  

    फोन की सेटिंग्स से जानें

    बैटरी और डिवाइस केयर

    आजकल कई स्मार्टफोन्स की सेटिंग्स में बैटरी और डिवाइस केयर नाम का एक अलग सेक्शन मिलता है जिससे आप ये पता कर सकते हैं कि फोन की मेमोरी और परफॉर्मेंस कैसी है। यही नहीं आप यहां ये भी देख सकते हैं कि कौन-सा ऐप या सेटिंग फोन के लिए मुश्किल बन रही है जिससे डिवाइस स्लो हो रहा है।  

    RAM का इस्तेमाल

    इसके साथ ही आप सेटिंग में ये भी चेक कर सकते हैं कि आपकी RAM का कितना इस्तेमाल हो रहा है और कितना फ्री स्पेस उपलब्ध है। इसके साथ ही कुछ फोन में तो यहीं पर RAM को क्लीन करने का ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे आप फोन की परफॉर्मेंस को बूस्ट कर सकते हैं।

    बेंचमार्किंग ऐप्स का यूज

    स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस चेक करने का ये सबसे आसान तरीका है। बेंचमार्किंग ऐप्स का इस्तेमाल करके आप ये मिनटों में जान सकते हैं कि आपका फोन कितना ज्यादा पावरफुल है। दरअसल यह ऐप्स इस बात की जानकारी देते हैं कि आपके स्मार्टफोन के CPU, GPU, RAM और अन्य चीजों की परफॉर्मेंस कैसी है। इसके बाद Smartphone की परफॉर्मेंस के बेस पर उसे कुछ स्कोर दिया जाता है। इस स्कोर से आप ये कंपेयर कर सकते हैं कि दूसरा फोन आपके फोन से कितना ज्यादा पावरफुल है। इसके अलावा भी आजकल कई ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जिनसे आप फोन की परफॉर्मेंस का पता लगा सकते हैं।

    AnTuTu ऐप से फोन की परफॉर्मेंस कैसे चेक करें?

    • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में AnTuTu ऐप डाउनलोड करें।
    • इसके बाद ऐप ओपन करें और 'Benchmark' या 'Run Test' पर क्लिक करें।
    • अब कुछ देर इंतजार करें। अब आपको आपके फोन का परफॉर्मेंस स्कोर दिख जाएगा।

    यह स्कोर जितना हाई होता है, फोन की परफॉर्मेंस उतनी ही जबरदस्त मानी जाती है।

    यह भी पढ़ें: iPhone की बैटरी रात में हो रही अपने आप डिस्चार्ज? तो ऑन करें ये सेटिंग, देखें पूरा प्रोसेस