Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone की बैटरी रात में हो रही अपने आप डिस्चार्ज? तो ऑन करें ये सेटिंग, देखें पूरा प्रोसेस

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:30 AM (IST)

    क्या आप भी रात में आईफोन को फुल चार्ज करके सोते हैं लेकिन सुबह तक इसकी बैटरी अपने आप ड्रेन हो जाती है तो एक बार इस सेटिंग को जरूर ट्राई करें। इससे रात होते ही आपके फोन की फालतू सेटिंग अपने आप ऑफ हो जाएंगी जिससे काफी बैटरी बचेगी। हमने इसे सेटअप करना का तरीका भी स्टेप बाय स्टेप बताया है। चलिए इसके बारे में जानें

    Hero Image
    iPhone की बैटरी रात में अपने आप डिस्चार्ज हो रही है तो इस सेटिंग को ऑन करें।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन अपनी प्रीमियम क्वालिटी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है। भारत में तो इस स्मार्टफोन के दीवाने आपको हर तरफ दिख जाएंगे। फोन में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो अभी तक Android फोन में भी देखने को नहीं मिलते। हालांकि 2018 में कंपनी ने आईफोन्स के लिए iOS 12 के साथ Shortcuts ऐप को शामिल किया जिसके जरिए आज कई खास फीचर्स को आप इस एक ऐप से ही एक्सेस कर सकते हैं। इस ऐप से आप कई तरह के ऑटोमेशन सेट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसान शब्दों में कहें तो आप इसके जरिए अपने कई काम एक क्लिक में कर सकते हैं। एक बार बस आपको इस ऐप में किसी कमांड को सेट कर देना है। उसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल करके कई काम मिनटों में कर सकते हैं। यही नहीं आप इस ऐप में एक सेटिंग तैयार करके फोन की बैटरी को भी सेव कर सकते हैं और रात में सोने से पहले आप इस सेटिंग को ऑन करके फालतू बैटरी ड्रेन होने से रोक सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इसे सेटअप करने का तरीका जान लेते हैं।

    Shortcuts ऐप से ऐसे बचाएं बैटरी

    Shortcuts ऐप करें डाउनलोड

    इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone में Shortcuts ऐप को डाउनलोड कर लें। आमतौर पर ये ऐप हर iPhone में पहले से इनस्टॉल होता है लेकिन अगर आपने इसे फालतू ऐप समझ कर डिलीट कर दिया है तो पहले इसे डाउनलोड कर लें।

    ऑटोमेशन करें तैयार

    ऐप डाउनलोड करने के बाद एक Automation तैयार कर लें और न्यू ऑटोमेशन पर क्लिक करें। जैसे की हम पहले भी बता चुके हैं इससे आप फोन की काफी सारी सेटिंग कंट्रोल कर सकते हैं और ऑटोमैटिक तरीके से इसे ऑन या ऑफ करवा सकते हैं।

    टाइम भी कर लें सेट

    इतना करते ही आपको अब बहुत से ऑप्शन्स दिखाई देंगे, इसमें से टाइम ऑफ डे पर क्लिक करें। अब वो टाइम सेट कर लें जिस टाइम आप होते हैं। उदाहरण के लिए 12 बजे (कोई भी) का टाइम सेलेक्ट करें और इसके साथ ही डेली ऑप्शन सेलेक्ट करना न भूलें।

    इस परमिशन को जरूर करें ऑन

    अब इधर ही थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर आपको रन इम्मेडिएटली का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे ऑन करने से आपके iPhone को सेटिंग बदलने के लिए आपकी परमिशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी रात को 12 बजे आपका फोन खुद सेटिंग चेंज कर देगा।

    ये चीजें कर लें ऐड

    अब टॉप पर आपको ग्रे कलर का एक न्यू ब्लेंक ऑटोमेशन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। आपको बस अब इधर इसे ओपन करके सर्च बार में Wifi, ब्लूटूथ, मोबाइल डेटा और लो पावर मोड को सर्च करके ऐड कर लेना है। Wifi, Bluetooth, Mobile data को पहले Off पर सेट करें और फिर लो पावर मोड को ऑन करने पर सेट कर दें।

    अब हर रोज अपने आप 12 बजे रात के समय आपका Wifi, Bluetooth, Mobile डेटा ऑफ हो जाएगा और फालतू बैटरी ड्रेन नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro से कैसे बेहतर होगा iPhone 17 Pro? मिल सकते हैं ये 5 बड़े अपग्रेड