Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी बात कोई और तो नहीं सुन रहा? Smartphone में इस सेटिंग के जरिए आप पर रखी जा रही नजर

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 14 May 2023 03:45 PM (IST)

    Google Chrome Settings किसी भी यूजर का फोन उसके साथ हर पल रहने वाला डिवाइस होता है। क्या हो जब यूजर का डिवाइस ही यूजर की हर जानकारी लीक होने की वजह बनने लगे। वह कहां जाता है क्या बात कर रहा है सब बातों की जानकारी फोन को हो।

    Hero Image
    Smartphone Google Chrome Settings Microphone Camera Location How To Block, Pic Courtesy- Unsplash

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल के वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपको चौंकाने वाला लग सकता है। क्या आपने कभी गौर किया है, जब भी आप किसी दोस्त या परिवार के सदस्य से किसी नई चीज को खरीदने की बात करते हैं तो कुछ समय बाद ही आप के स्मार्टफोन में इस चीज से जुड़े विज्ञापन आने लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह अगर आपने कभी गौर किया होगा तो पाया होगा कि किसी एक वेबसाइट पर किसी खास चीज के लिए विजिट करते हैं तो आगे बार-बार यही प्रोडक्ट आपकी स्क्रीन पर शॉ होने लगते हैं। ऐसा कभी हुआ है तो बता दें की आप जाने-अनजाने खुद अपनी जानकारियां लीक कर रहे हैं।

    फोन की कौन-सी सेटिंग रह गई हैं ऑन

    दरअसल गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने पर कई बार यूजर क्रोम को ऐसे बहुत से एक्सेस दे देता है, जिसकी उसे खुद जानकारी नहीं होती। ऐसे में यूजर की लोकेशन ही नहीं, उसके हर काम और बात पर भी गूगल के जरिए कई वेबसाइट्स की नजर होती है।

    यह सेटिंग यूजर के माइक्रोफोन, कैमरा, लोकेशन और कुकीज से जुड़ी है। इन सेटिंग का एक्सेस देना ही स्मार्टफोन को हर काम के लिए परमिशन देना है।

    कैसे बंद करनी होंगी ये सेटिंग

    गूगल क्रोम पर यूजर मैन्युअली इन सेटिंग को कंट्रोल कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले यूजर को फोन पर गूगल क्रोम ओपन करना होगा। इसके बाद गूगल क्रोम की सेटिंग पर आना होगा। इसके बाद गूगल क्रोम की सेटिंग पर Site Settings के ऑप्शन पर आना होगा।

    यहां कुकीज, माइक्रोफोन, कैमरा और लोकेशन के अलग-अलग ऑप्शन नजर आते हैं। इन ऑप्शन पर अगर Blocked लिखा नजर नहीं आ रहा तो आप भी अब तक अपनी जानकारियों को खुद लीक कर रहे थे। एक-एक ऑप्शन पर टैप कर तुरंत इन सेटिंग को ऑफ करना होगा। सेटिंग ऑफ करने के बाद सेटिंग के नीचे Blocked लिखा शॉ होना जरूरी होगा।