Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone चार्जिंग के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो बैटरी को होगा भारी नुकसान

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 12:36 PM (IST)

    स्मार्टफोन के लिए बैटरी एक अहम हिस्सा होता है। कई बार हम चार्जिंग के वक्त कुछ ऐसी मिस्टेक्स कर रहे होते हैं। जो फोन के परफॉर्मेंस पर बुरा असर डालती हैं। ऐसे में ये गलतियां हमें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। यहां कुछ ऐसी मिस्टेक्स बताने वाले हैं जो आप नहीं करेंगे तो बैटरी लंबे समय तक आपका साथ देगी। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    फोन चार्जिंग के वक्त ये मिस्टेक्स पड़ सकती हैं भारी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन चार्ज करते वक्त हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं। जो बैटरी के परफॉर्मेंस पर असर डालती हैं और इसकी वजह कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है लेकिन कुछ ऐसी मिस्टेक्स हैं, जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। हम यहां कुछ ऐसी मिस्टेक्स बताने वाले हैं। जो चार्जिंग के दौरान आपको नहीं करनी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. किसी भी चार्जर का न करें उपयोग

    कई बार होता है हम स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए किसी भी चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं। जबकि ऐसा करने से बैटरी के परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है और वह आगे चलकर हमें परेशानी में डाल देता है। इसकी वजह से ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम भी आती है। ऐसे में हमें फोन को उसके असली चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Motorola की भारतीय ग्राहकों को सौगात, सबसे सस्ते फोल्डेबल फोन की खरीदारी अब करें नई कीमत के साथ

    2. चार्जिंग के वक्त न करें यूज

    बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह चार्जिंग के समय ही फोन इस्तेमाल करते हैं और इसके कारण फोन बहुत गर्म होने लगता है। ऐसा करने से बैटरी सही तरीके से काम नहीं कर पाती है। बैटरी के परफॉर्मेंस को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमें फोन चार्जिंग के वक्त यूज नहीं करना चाहिए।

    3. चार्जिंग के दौरान कवर न हटाना 

    फोन की सिक्योरिटी के लिए हम बैक कवर यूज करते हैं लेकिन चार्जिंग के दौरान कोशिश करें कि फोन के बैक कवर को रिमूव कर दें। ऐसा करने से फोन के साथ ओवरहीटिंग वाली प्रॉब्लम नहीं होती है। चार्जिंग के समय कवर लगे होने से फोन काफी गर्म होने लगता है।

    ये भी पढ़ें- Nubia Red Magic 9 Pro: 6500mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ नया गेमिंग फोन, चेक करें कीमत और फीचर्स

    4. बैटरी खत्म होने पर चार्ज करना बड़ी गलती

    जब बैटरी फुल डिस्चार्ज होती है तो हमें उसे चार्ज करने का ख्याल आता है लेकिन ये गलती बैटरी के काम करने के तरीके को प्रभावित करती है। इसलिए फोन को उस वक्त चार्जिंग पर लगा देना चाहिए। जब वह 15 से 20 प्रतिशत के आस-पास हो।