Smart TV चल रहा है कछुए की चाल? तो इन स्मार्ट टिप्स से फिर बनाएं 'सुपरफास्ट'
आजकल हर घर में स्मार्ट टीवी मौजूद है लेकिन समय के साथ इनकी स्पीड कम हो जाती है। एनिमेशन स्पीड बदलकर और डेवलपर ऑप्शन ऑन करके आप अपने स्मार्ट टीवी को फास्ट कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर बिल्ड नंबर पर 7 बार टैप करें फिर विंडो एनिमेशन स्केल को 0.5x पर सेट करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज लगभग हर घर में आपको स्मार्ट टीवी मिल जाएगा। जबकि कुछ स्मार्ट टीवी तो इतने ज्यादा एडवांस हैं कि उनमें AI का सपोर्ट भी मिल रहा है। हालांकि समय के साथ स्मार्ट टीवी की स्पीड स्लो हो जाती है जिसके वजह से कई बार तो बहुत ज्यादा गुस्सा भी आता है। ऐसे में अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं तो एक बार इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। यकीन मानिये इन टिप्स को फॉलो करने के बाद कछुए की चाल चल रहा आपका स्मार्ट टीवी 'सुपरफास्ट' हो जाएगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
एनिमेशन स्पीड बदलें
आपने नोटिस किया होगा कि स्मार्ट टीवी में जब भी आप कोई ऐप ओपन करते हैं तो छोटा सा एनिमेशन देखने को मिलता है। कभी कभी इसी की वजह से स्मार्ट टीवी काफी ज्यादा स्लो लगता है। हालांकि आप एनिमेशन स्पीड चेंज करके इसे फिक्स कर सकते हैं और अपने टीवी की स्पीड बढ़ा सकते हैं। हलांकि इसके लिए पहले आपको डेवलपर ऑप्शन ऑन करना होगा। इसके लिए टीवी की Settings में जाएं और About पर क्लिक करें। यहां अब आपको Build Number वाले ऑप्शन पर लगातार 7 बार टैप करना है।
इतना करते ही डेवलपर ऑप्शन ऑन हो जाएगा। अब आपको बैक आकर एक नया डेवलपर ऑप्शन एंड में दिख जाएगा। इसे ओपन करके यहां से Window Animation Scale को 0.5x पर सेट करें। इसके बाद Transition Animation Scale को भी 0.5x पर सेट करें। एंड में Animator Duration Scale को भी 0.5x पर सेट कर दें। बस इतना करते ही आपका स्मार्ट टीवी काफी ज्यादा फास्ट रिस्पॉन्स देने लगेगा।
Usage Diagnostics को कर लें ऑफ
दरअसल बहुत से स्मार्ट टीवी आप टीवी पर क्या देख रहे हैं उसकी जानकारी लगातार कंपनी को सेंड करता रहता है, जिसकी वजह से सिस्टम स्लो होने लगता है और कुछ ही दिन में खराब एक्सपीरियंस मिलने लगता है। हालांकि आप इस ऑप्शन को बंद करके भी टीवी की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इसे ऑफ करने के लिए सेटिंग में जाएं।
इधर से अब आपको Privacy या Device Preferences वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। यहां अब आपको Usage & Diagnostics वाला ऑप्शन मिल जाएगा इसे आप ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैकग्राउंड प्रोसेस की लिमिट को सेट करके भी अपने स्मार्ट टीवी को फास्ट बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।